राखी सावंत ने राह चलते लोगों से कहा ‘ऐ मास्क लगा’, यूजर्स बोले- पहले खुद तो पहन लो...देखें Video

राखी सावंत (Rakhi Sawant) का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राह चलते लोगों से मास्क पहनने की गुजारिश कर रही हैं.  

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राखी सावंत (Rakhi Sawant) फोटो
नई दिल्ली:

राखी सावंत (Rakhi Sawant) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उनकी आये दिन वीडियो व तस्वीरें सामने आती रहती हैं. वहीं आजकल राखी लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करते हुए भी खूब देखी जा रही हैं. राखी (Rakhi Sawant) के कई वीडियो सामने आये हैं, जिनमे वे लोगों को कोरोना से बचने की सीख दे रही हैं. इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए राखी सावंत का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वे राह चलते लोगों को मास्क पहनने को कह रही हैं. राखी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में राखी (Rakhi Sawant) ग्रीन कलर के चिकन कुर्ते और व्हाइट पैंट में नजर आ रही हैं. वे वीडियो में बोलती हुई देखी जा सकती हैं, “मास्क पहन..मास्क पहन..ओ उधर..डेढ़ शाना मत बन..कुछ हो जाएगा मैं बोलती हूं कोरोना आ जाएगा”. इसके बाद राखी (Rakhi Sawant Asks People To Wear Mask) अपनी कॉफी उठाती हैं और खुद का मास्क लगाकर निकल जाती हैं. हैरानी वाली बात ये है कि दूसरों को मास्क पहनने की सीख देने वालीं राखी खुद बिना मास्क हैं. राखी के इस वीडियो पर फैन्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

Advertisement

एक यूजर ने कहा है, “खुद मास्क उतार के दूसरों को ज्ञान दे रही ये. इनको पब्लिसिटी चाहिए बस”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “इसको कोई राधे दिखाओ भाई और कोवैक्सिन और कोवीशील्ड मिक्स करके लगाओ”. इस तरह से राखी (Rakhi Sawant) के इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स के कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. गौरतलब है कि इन दिनों सोशल मीडिया पर राखी सावंत के कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें वे कॉफी शॉप के बाहर लोगों से मास्क पहनने की गुजारिश करती हुई देखी गई हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top 3 News: Maharashtra में विभागों का बंटवारा | AQI पर हालात खराब | Maha Kumbh की भव्य तैयारियां