जब राकेश रोशन को अपने ही बॉडीगार्ड से लगने लगा था डर, हमेशा लगता था कि कहीं ये...

रोशन ने बताया की सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ रहने की वजह से वो घुटन महसूस करने लगे थे. फिल्म मेकर को क्यो होने लगी थी ऐसी घबराहट ?

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब राकेश रोशन को अपने सिक्योरिटी गार्ड्स से लगने लगा था डर
नई दिल्ली:

हाल ही में ऋतिक रोशन के पिता और फिल्म निर्माता राकेश रोशन ने एक इंटरव्यू में बताया कि एक समय में वो अपने ही सिक्योरिटी गार्ड्स से डरा करते थे, उनको हमेशा ये डर रहता था कि कहीं गार्ड ही उनकी हत्या का कारण न बन जाएं. दरअसल राकेश रोशन ने अपनी फिल्म कहो न प्यार है का एक्सपीरियंस बताते हुए उससे जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया, बताया की फिल्म रिलीज होने के तुरंत बाद उनपर बुदेश गैंग के कुछ लोगों ने बंदूक से हमला किया था और राकेश को दो गोली लगी थी. एक गोली बाईं बाजू पर और एक सीना छूते हुए निकली थी. इसके तुरंत बाद उनकी एक इमरजेंसी सर्जरी हुई और उनकी जान बच गई.

हमले के बाद राकेश रोशन को गोवेर्मेंट की तरफ से दो सिक्योरिटी गार्ड्स मिले, जो हमेशा उनके साथ रहते थे. अब हैरानी की बात ये है की जहां राकेश रोशन को सिक्योरिटी गार्ड की निगरानी में सेफ महसूस करना चाहिए वहीं राकेश उनसे डरते थे, उन्हें हमेशा डर लगा रहता था की कहीं सिक्योरिटी गार्ड अपनी गन से उनपर हमला न कर दें. 

राकेश रोशन ने कहा "इससे फर्क नहीं पड़ता आपके पास कितने सिक्योरिटी गार्ड हैं, अगर आपको कोई चोट पहुंचाना चाहता है तो सिक्योरिटी गार्ड कुछ नहीं कर पाएंगे. घटना के बाद मुझे दो सिक्योरिटी गार्ड मिले थे, मैं कार में आगे होता था और वो पीछे बैठते थे, जिससे मैं और डर जाता था. वो दोनों पीछे बैठे हैं बन्दूक के साथ. मुझे लगता कि कहीं वो पीछे से मुझे मार ना दें.'

Advertisement

रोशन ने बताया की सिक्योरिटी गार्ड्स के साथ रहने की वजह से वो घुटन महसूस करने लगे थे और कहा कि 'जब मैं समुद्र किनारे जाता था तब भी वो दोनों मेरे साथ होते थे. और मुझे लगता था कि ये हो क्या रहा है, फिर मैंने रिक्वेस्ट की मेरे सिक्योरिटी कवर को हटा दो. मैं जैसा भी हूं ठीक हूं, और जो होगा देखा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Battle in Parliament over Muslim Reservation in Karnataka, JP Nadda attacks Congress, what did he say? Listen