12 करोड़ में 28 करोड़ की कमाई, फिल्म हुई फ्लॉप तो इमोशनल हो गए थे राकेश रोशन, ठहराया था माधुरी दीक्षित को दोषी

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राकेश रोशन ने कोई... मिल गया , कृष और कहो ना... प्यार जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. लेकिन 1997 में आई उनकी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rakesh Roshan flop film: बुरी तरह फ्लॉप हुई थी राकेश रोशन की ये फिल्म,
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में सबका दिन एक जैसा नहीं रहता है. कभी कभी हिट फिल्म बनाने वाले एक्टर डायरेक्टर को भी फ्लॉप का बुरा झटका लगता है. कुछ ऐसा ही हुआ था डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ. बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर राकेश रोशन ने 'कोई... मिल गया', 'कृष' और 'कहो ना... प्यार है' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं. लेकिन 1997 में आई उनकी फिल्म 'कोयला' बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इस फिल्म में शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित जैसे बड़े स्टार्स थे, फिर भी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई.

'कोयला' फ्लॉप हुई तो राकेश रोशन रो पड़े थे

एक पुराने इंटरव्यू में ऋतिक ने बताया कि जब 'कोयला' नहीं चली, तो उनके पिता बहुत दुखी हो गए थे. फिल्म का बजट करीब 12 करोड़ रुपये था, लेकिन फिल्म सिर्फ 28 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. राकेश रोशन ने इस फिल्म में अपनी सारी कमाई लगा दी थी और जब फिल्म फ्लॉप हुई, तो उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा. ऋतिक ने बताया कि उनके पिता तीन बार जिंदगी में बहुत ज़्यादा इमोशनल हुए थे. और पहली बार ऐसा 'कोयला' के फ्लॉप होने के बाद हुआ था. 

माधुरी दीक्षित थीं फिल्म न चलने की वजह?

कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'कोयला' के फ्लॉप होने के बाद राकेश रोशन ने कथित तौर पर कहा था कि माधुरी दीक्षित अब इतनी 'खूबसूरत' नहीं लगतीं. और, यही वजह रही कि लोग फिल्म से कनेक्ट नहीं कर पाए. हालांकि, राकेश रोशन का यह बयान लोगों को बिल्कुल पसंद नहीं आया. उसी साल माधुरी दीक्षित ने फिल्म 'दिल तो पागल है' के लिए फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता. अवॉर्ड शो में माधुरी ने मंच पर कहा, "मैं यह अवॉर्ड उन लोगों को डेडिकेट करना चाहती हूं जो कहते हैं कि मुझे अब पैकअप कर लेना चाहिए." लोगों ने माना कि यह बात माधुरी ने राकेश रोशन के लिए ही कही थी.

Advertisement

राकेश रोशन का फिल्मी सफर

राकेश रोशन की डायरेक्ट की गई ज्यादातर फिल्मों के नाम 'K' से शुरू होते हैं- जैसे 'खुदगर्ज', 'कहो ना... प्यार है', 'कोई... मिल गया', 'कृष' आदि. पर्सनल लाइफ की बात करें तो राकेश ने पिंकी रोशन से शादी की थी, जो डायरेक्टर जय ओम प्रकाश की बेटी हैं. उनके दो बच्चे हैं- ऋतिक रोशन और सुनैना रोशन. जहां ऋतिक बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स में से एक हैं, वहीं सुनैना एक फिल्म प्रोड्यूसर हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Monsoon Session | 100 से ज्यादा आतंकी और उनके आका मारे गए... ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में राजनाथ सिंह
Topics mentioned in this article