राकेश रोशन की वो फिल्म जिसने रेखा के गिरते करियर को संभाला, बजट से 4 गुना कमाई, दिलाया था सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड

रेखा अपने समय की सुपरस्टार थीं, आज वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आज भी उनका चार्म बरकरार है. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की, जिनके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्हीं में से उनकी एक फिल्म ऐसी है, जिसने उनके गिरते करियर को संभाला था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
रेखा की फिल्म ने की थी रिकॉर्डतोड़ कमाई
नई दिल्ली:

1988 Blockbuster Film Khoon Bhari Maang: रेखा अपने समय की सुपरस्टार थीं, आज वह फिल्मों में एक्टिव नहीं हैं, लेकिन आज भी उनका चार्म बरकरार है. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसी फिल्में की, जिनके लिए फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं. उन्हीं में से उनकी एक फिल्म ऐसी है, जिसने उनके गिरते करियर को संभाला था. 1988 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए थे. फिल्म  के सीन्स ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था.  ये मूवी उस साल की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी.

इस फिल्म का 'खून भरी मांग' है. यह एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 1988 में रिलीज हुई थी. फिल्म में रेखा के अलावा कबीर बेदी, सोनू वालिया, कादर खान, शत्रुघ्न सिन्हा और सत्यजीत पुरी भी थे. फिल्म का निर्देशन राकेश रोशन ने किया था, जबकि स्टोरी मोहन कौल और रवि कपूर ने लिखी थी. इस फिल्म की कहानी विधवा आरती यानी रेखा के इर्द गिर्द घूमती है. आरती के पति की मौत हो जाती है और वो अपने दोनों बच्चों के साथ रहती है. लेकिन तभी उसकी जिंदगी में संजय वर्मा यानी कबीर बेदी आते हैं. जिसके बाद उसकी जिंदगी एक खतरनाक मोड़ पर आती है. वह संजय वर्मा के बहकावे में आकर उससे शादी कर लेती है. 

हालांकि संजय वर्मा की नजर आरती के दौलत पर है, वह अपनी गर्लफ्रेंड सोनू वालिया के साथ मिलकर आरती को बेहरमी से मार देता है. संजय वर्मा उसे नाव से धक्का देकर मारता है, जिसके बाद  मगरमच्छ उस पर हमला कर देते हैं. यह सीन काफी खतरनाक था, और दर्शकों की रुह कांप जाती है. हालांकि आरती की जान बच जाती है. वह एक समान्य से शक्ल सूरत वाली महिला होती है, लेकिन इस हादसे के बाद आरती  प्लॉस्टिक सर्जरी करवाती और ग्लैमरस लुक अपनाती है. जिसके बाद संजय वर्मा के लिए उसे पहचानना  मुश्किल हो जाता है. 

Advertisement

आरती अब संजय से बदला लेने आती है. इस फिल्म में रेखा ने शानदार एक्टिंग की है. इस फिल्म का बजट महज डेढ़ करोड़ था, लेकिन रिलीज होते ही इसने 6 करोड़ का कलेक्शन किया था. फिल्म में रेखा की उम्दा एक्टिंग के लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड मिला था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top News: Guna में हनुमान जयंती शोभायात्रा पर पथराव, Masjid के आगे DJ बजने को लेकर विवाद