'अपूर्वा' में पहली बार नेगेटिव रोल में नजर आएंगे राजपाल यादव, एक्टर बोले- मैं हैरान रह गया था

बालीवुड लेजेंड राजपाल यादव आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. थ्रिलर अपूर्वा के ट्रेलर में उनके नए अवतार की काफी प्रशंसा हो रही है, जो 15 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अपूर्वा में नेगेटिव रोल में दिखेंगे राजपाल यादव
नई दिल्ली:

बालीवुड लेजेंड राजपाल यादव आजकल चर्चा का विषय बने हुए हैं. थ्रिलर अपूर्वा के ट्रेलर में उनके नए अवतार की काफी प्रशंसा हो रही है, जो 15 नवंबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है. राजपाल यादव सर्वाइवल थ्रिलर 'अपूर्वा' में एक निगेटिव रोल में नजर आएंगे. राजपाल यादव अब तक के अपनी भूमिका से बहुत अलग इस फिल्म में दिखेंगे. उन्होंने इस फिल्म के लिए अपनी तैयारी के बारे में भी बताया, जिसमें एक खास बात है 'नॉट स्माइल'. 

राजपाल यादव बताते हैं कि जब उन्हें अपूर्वा में एक खतरनाक अवतार का किरदार निभाने के लिए कॉल आया तो वह आश्चर्यचकित हो गए थे. वह कहते हैं, "जब निखिल सर ने मुझे पहली बार कॉल किया तो मुझे लगा कि यह भी एक कॉमिक रोल है. मैंने अपने निर्देशक से पूछा कि क्या वह मेरे नकारात्मक भूमिका निभाने को लेकर आश्वस्त हैं. उन्होंने बस इतना कहा, हां! आपको बस मुस्कुराने की ज़रूरत नहीं है".

वह आगे कहते हैं, "इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस शैली की फिल्में करना चाहते हैं, अगर रोल अच्छी तरह से लिखी गई हो. बॉलीवुड ने मुझे एक ऐसा अवसर और आत्मविश्वास दिया है जो मुझे कुछ नया करने का मौका देता है. मेरा मानना है कि एक अभिनेता के रूप में यह मेरी ज़िम्मेदारी है कि मैं नई चीज़ों में हाथ आजमाता रहूं".

बता दें कि अपूर्वा एक साधारण लड़की की कहानी है, जो असाधारण परिस्थितियों का सामना करती है और जिंदा रहने के लिए कुछ भी कर सकती है. भारत के सबसे खतरनाक जगह में से एक चंबल में सेट यह फिल्म भारत के कुछ प्रमुख क्रिएटिव माइंड्स द्वारा प्रस्तुत की गई है, जो इस गंभीर थ्रिलर के लिए एक साथ आए हैं.  सिने1 स्टूडियोज और स्टार स्टूडियोज प्रोडक्शन वाली फिल्म अपूर्वा को स्टार स्टूडियोज प्रजेंट कर रहा है. यह फिल्म निखिल नागेश भट द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो मुराद खेतानी और स्टार स्टूडियो द्वारा निर्मित है. यह 15 नवंबर से केवल डिज्नी+हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: महागठबंधन में Congress Party को कम सीटे मिलने पर क्या बोले Kanhaiya Kumar?