बेबी जॉन के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेस्ड हैं वरुण धवन? राजपाल यादव बोले- अगर यह रीमेक नहीं होती तो...

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. ये फिल्म एटली की थेरी का रीमेक है. फिल्म के फ्लॉप होने पर राजपाल यादव ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बेबी जॉन के फ्लॉप होने के बाद डिप्रेस्ड हैं वरुण धवन?
नई दिल्ली:

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन के रिलीज होने से पहले इसका बहुत हाइप था. हर कोई इस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहा था मगर जब ये रिलीज हुई तो बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू नहीं दिखा पाई. फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई है. फिल्म के फ्लॉप होने और वरुण धवन के डिप्रेस्ड होने पर राजपाल यादव ने बातचीत की है. उन्होंने बॉलीवुड बबल्स को दिए इंटरव्यू में कहा- अगर यह रीमेक नहीं होती तो यह मेरे 25 साल के करियर की सबसे अच्छी फिल्म होती. लेकिन विजय ने इसे किया था, इसलिए ऑडियंस इसे पहले ही देख चुकी थी और यह रीमेक थी, इसलिए फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर इसका असर पड़ा.

क्या वरुण धवन हैं डिप्रेस्ड

जब राजपाल यादव से पूछा गया कि क्या बेबी जॉन की फ्लॉप के बाद वरुण डिप्रेस्ड थे, तो उन्होंने कहा कि नहीं, और कहा, वरुण बहुत प्यारा लड़का है, बहुत मेहनती है. वरुण ने हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश की है और उनके एफर्ट्स की तारीफ की जानी चाहिए क्योंकि जोखिम उठाना बहुत बड़ी बात है. फिर उन्होंने वरुण के रिस्क लेने की एबिलिटी की तुलना शाहरुख खान के अपने करियर में किए गए एक्सपेरिमेंट से की और कहा- जैसे शाहरुख ने अपने बैनर तले पहेली, अशोका जैसी फ़िल्में बनाई हैं... उन्होंने बहुत एक्सपेरिमेंट किए और यहां तक पहुंचे. ठीक उसी तरह, वरुण ने भी बहुत एक्सपेरिमेंट किए हैं.

बेबी जॉन की बात करें तो इसमें वरुण के साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी अहम किरदार निभाती नजर आईं हैं. ये फिल्म अपने बजट का आधा भी नहीं कमा पाई है. फिल्म क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. जिससे मेकर्स को उम्मीद थी कि शानदार कलेक्शन होगा मगर ऐसा हो नहीं पाया है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEWS MINUTES: बिखरे सामान... टूटे घर... हर तरफ तबाही ही तबाही | Uttarkashi Disaster
Topics mentioned in this article