कार्तिक आर्यन-कृति सेनन के बीच खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे थे राजपाल यादव, फिर जो हुआ देखकर छूट जाएगी हंसी 

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' से एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
राजपाल-कार्तिक-कृति का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली:

कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' से एक बार फिर लोगों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. कार्तिक और कृति की फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों से बेहतरीन रिस्पांस मिल रहा है. वहीं कार्तिक का भी नाम अब बॉलीवुड के सुपरस्टार में शामिल हो गया है, जो लगातार एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दे रहे हैं. फिल्म शहजादा में कार्तिक-कृति के अलावा मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और राजपाल यादव भी मुख्य भूमिका में हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर कार्तिक और कृति का राजपाल यादव के साथ एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

पिछली बार भूल भुलैया 2 में कार्तिक और राजपाल यादव एक साथ दिखाई दिए थे. फिल्म के प्रमोशन के दौरान दोनों के बीच खूब मस्ती देखने को मिली थी. वहीं जब हाल ही में कार्तिक के साथ राजपाल यादव एक बार फिर स्पॉट हुए तो दोनों की केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजपाल यादव कार्तिक और कृति के बीच में खड़े होकर फोटो खिंचवा रहे हैं. दोनों के बीच एक्टर की हाइट काफी छोटी लग रही है. ऐसे में जब उन्हें इस बात का अहसास होता है तो वे अपने अंदाज में माहौल बदल देते हैं. 

राजपाल यादव बोलते हैं, "ये देखो ये हाइट है और ये फाइट है". इसके बाद कृति और कार्तिक एक्टर की हाइट पर आकर फोटो खिंचवाने की कोशिश करते हैं. बाद में जब कार्तिक उन्हें साइड में आने को बोलते हैं तो राजपाल यादव बीच में ही खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स तीनों के मस्ती मजाक को बहुत पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा है, "इन दोनों से ज्यादा टैलेंटेड हो आप. हाइट से फर्क नहीं पड़ता". तो एक अन्य ने लिखा, "जिस फिल्म में राजपाल यादव होते हैं फिल्म उनकी वजह से हिट होती है".

Featured Video Of The Day
Mokama Murder Case Update: Bihar Elections से पहले फंसे Anant Singh? | Bharat Ki Baat Batata Hoon