राजपाल यादव के पिता का निधन, दिल्ली के एम्स में ली आखिरी सांस

Rajpal Yadav father passed away: राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार 24 जनवरी को निधन हो गया. वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजपाल यादव के पिता का निधन
नई दिल्ली:

Rajpal Yadav father passed away: राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव का शुक्रवार 24 जनवरी को निधन हो गया. वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे, जहां उनका निधन हो गया है. एक दिन पहले ही राजपाल यादव थाईलैंड से दिल्ली लौटे थे. पता हो कि हाल ही में राजपाल यादव और कपिल शर्मा सहित कई कलाकारों को जान से माने की धमकी मिली थी. सूत्रों के अनुसार इन दिनों कलाकारों के अलावा रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को धमकी मिली. कलाकारों को मिली धमकी को लेकर मुंबई पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार राजपाल यादव और सुगंधा मिश्रा ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई, जबकि रेमो डिसूजा ने भी शिकायत दी है.

सूत्रों के मुताबिक सभी कलाकारों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ था. सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था. इस मामले में फिलहाल आगे जांच की जा रही है. राज पाल यादव को यह धमकी भरा मेल 14 दिसम्बर को आया था ,17  तारीख़ को एफआईआर दर्ज करवायी गई है. वहीं रेमो को भी एक हफ़्ते पहले ही यह धमकी भरा मेल आया था. राजपाल के मेल के स्पैम बॉक्स में यह मेल पड़ा हुआ था.

तीनों को जो धमकी वाला ईमेल भेजा गया है उसमें लिखा है, "हम आपकी ताजा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे".

Advertisement
Featured Video Of The Day
क्या International Criminal Court जारी करेगी Taliban के 2 बड़े नेताओं के खिलाफ Arrest Warrant?