बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. हाल ही में राजपाल यादव 'हंगामा 2' फिल्म में नजर आए थे. इस फिल्म में उनकी कॉमेडी ने लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं अब राजपाल यादव अपने फैंस से आग्रह करते नजर आ रहे हैं कि लोग उनके फेसबुक पोस्ट को अनदेखा कर दें. दरअसल, एक्टर का फेसबुक एकाउंट हैक हो गया है, जिसकी सूचना उन्होंने वीडियो शेयर करके दी है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस बारे में जांच चल रही है. इंस्टाग्राम और ट्वीटर सुरक्षित है.
राजपाल यादव की फैंस से अपील
गुरुवार की सुबह राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे कहते नजर आ रहे हैं कि- "मैं आपको सूचना देना चाहता हूं की मेरा फेसबुक (Facebook) पेज हैक हो गया है. हमने साइबर पर रिपोर्ट किया है और अब मैं इस बारे में इस वीडियो के माध्यम से बता रहा हूं. अगर आप कोई भी उल्टा सीधा पोस्ट देखें, तो यह मैं नहीं कर रहा हूं यह कोई क्रिमिनल कर रहा है. इसकी जांच चल रही है. इसी के साथ वे आगे कहते हैं कि 24 या 48 घंटे में इसे कोई भी पढ़ता है तो इसे इग्नोर करें. धन्यवाद, आपको मेरा प्यार"
इस प्रोजेक्ट्स पर कर रहे हैं काम
आपको बता दें कि 'हंगामा 2' के बाद अब राजपाल (Rajpal Yadav) यादव 'भूलभुलैया 2' में भी नजर आने वाले हैं. साथ ही आगामी फिल्में जैसे 'फादर आन सेल' और 'द क्रेजी किंग' में नजर आएंगे. बता दें कि राजपाल यादव की शुरुआत सपोर्टिंग रोल और नेगेटिव रोल से हुई थीं. वहीं अब उनकी पहचान कॉमेडी एक्टर के रूप में होती है.