राजपाल यादव की तरह सिंपल हैं बेटी हर्षिता, पिता पर गई है मासूमियत, बर्थडे पर शेयर की फोटो देख लोग बोले- ये है रियल स्टार किड

हाल ही में राजपाल यादव ने अपनी बेटी हर्षिता के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके उसे विश किया है. इस पोस्ट को सुनील शेट्टी ने भी पसंद किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजपाल यादव ने शेयर की थी बेटी के जन्मदिन पर फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन राजपाल यादव ने अपनी बेटी क्यूटनेस के मामले में किसी स्टार किड से कम नहीं हैं. आपको बता दें कि राजपाल यादव की दूसरी बेटी हर्षिता यादव काफी बड़ी हो गई है. हाल ही में हर्षिता का बर्थडे था और राजपाल यादव ने इंस्टाग्राम पर अपनी बेटी के साथ एक प्यारी सी फोटो पोस्ट करके उसे जन्मदिन की बधाई दी. इस फोटो के साथ राजपाल यादव ने एक प्यारा सा बर्थडे नोट बेटी के लिए लिखा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं. आपको बता दें कि राजपाल यादव की तीन बेटियां हैं जिनमें से बड़ी बेटी ज्योति की शादी हो चुकी है. दूसरी बेटी है हर्षिता और तीसरी और सबसे छोटी बेटी है रेहांशी यादव. राजपाल यादव अपनी बेटियों से इतना प्यार करते हैं कि उनके साथ फोटो और खास पल सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं.

राजपाल यादव ने बेटी के लिए लिखी खास पोस्ट

हर्षिता के जन्मदिन पर राजपाल यादव ने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है - हनी तुम मेरी जिंदगी हो,वो रोशनी हो जो हर दिन को खास बना देती है. तुम्हारी मुस्कान, तुम्हारा प्यार और तुम्हारी मासूमियत ने मेरी दुनिया को रंगों से भर दिया है. हैप्पी बर्थडे मेरा बच्चा. भगवान करे तुम हर ऊंचाई को छू लो. तुम्हारे सपनों के आगे आसमान भी छोटा लगे. पापा हमेशा तुम्हारे साथ हैं, हर मोड़ पर हर कदम पर. गॉड ब्लेस यू बेटा. दिल को छू लेने वाली इस पोस्ट को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी ने भी इस पोस्ट को को लाइक करके कमेंट में दिल वाला इमोजी पोस्ट किया है.

पहली पत्नी की मौत के बाद की थी दूसरी शादी

राजपाल यादव की पहली शादी करुणा से हुई थी. बेटी के जन्म के तुरंत बाद करुणा का निधन हो गया. इसके कुछ सालों बाद राजपाल यादव कनाडा गए थे और वहां उनकी मुलाकात राधा से हुई. कुछ वक्त बाद राधा भी भारत आ गईं और दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद राधा इंडिया में ही बस गई और इस कपल के दो बेटियां हुई. राजपाल यादव ने अपनी बड़ी बेटी ज्योति की शादी कर दी है. उनकी पत्नी राधा भी बड़ी बेटी ज्योति से बहुत प्यार करती हैं. 

Featured Video Of The Day
Rajendra Prasad Vs Radhakrishnan: राष्ट्रपति चुनाव 1957 की अनसुनी कहानी | Varchasva EP 9
Topics mentioned in this article