राजकुमार राव की पहली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘गन्स एंड गुलाब’  का फर्स्ट लुक आउट, क्लासिकल लुक में दिखे एक्टर 

बधाई दो की अभूतपूर्व सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने राज और डीके द्वारा निर्देशित गन्स एंड गुलाब के साथ अपनी पहली सीरीज में राजकुमार राव के फर्स्ट लुक को आउट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
‘गन्स एंड गुलाब’ में राजकुमार राव
नई दिल्ली:

राजकुमार राव बहुमुखी और अनस्टोपेबल कलाकारों में से एक हैं. बधाई दो की अभूतपूर्व सफलता के बाद नेटफ्लिक्स ने राज और डीके द्वारा निर्देशित गन्स एंड गुलाब के साथ अपनी पहली सीरीज में राजकुमार राव के फर्स्ट लुक को आउट किया है. उनके नए गन्स और गुलाब लुक ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. उन्हें 90 के दशक के इस अवतार में देखना उनके फैंस के लिए ट्रीट जैसा है. शेप शिफ्टिंग अभिनेता 90 के दशक का क्लासिक लुक दे रहे है.

 राजकुमार पहली बार इस तरह के रोल में दिखेंगे. एक एक्टर के तौर पर राजकुमार किसी भी किरदार में खुद को ढ़ाल लेते हैं. राजकुमार राव और निर्देशक जोड़ी राज और डीके के लिए गन्स एंड गुलाब से फैंस को काफी उम्मीदें हैं. उनका आखिरी प्रोजेक्ट "स्त्री" न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इसे काफी पसंद किया गया.  वे दोनों अपनी पहली नेटफ्लिक्स सीरीज के लिए फिर से एक साथ आ रहे हैं. 

वर्कफ्रंट की बात करें तो राजकुमार राव के पास अनुभव सिन्हा की भीड़, नेटफ्लिक्स की "मोनिका ओ माय डार्लिंग", धर्मा प्रोडक्शन की "मिस्टर एंड मिसेज माही" और तेलुगु फिल्म हिट: द फर्स्ट केस का हिंदी रीमेक भी है.  

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव को लेकर ओवैसी ने बढ़ाया तापमान | Bihar Politics | Nitish Kumar