सौरव गांगुली के बायोपिक में नजर आएंगे राजकुमार राव, बोले- उज्ज्वल निकम की बायोपिक पर बातचीत जारी है

अभिनेता राजकुमार राव को फिल्म जगत में करीब 15 साल हो चुके हैं. इन 15 सालों में उन्होंने हर तरह के किरदारों को अपने अभिनय से संवारा है और हिंदी सिनेमा में बतौर बेहतरीन अभिनेता अपनी जगह बनाई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सौरव गांगुली की बायोपिक में दिखेंगे एक्टर राजकुमार राव
नई दिल्ली:

अभिनेता राजकुमार राव को फिल्म जगत में करीब 15 साल हो चुके हैं. इन 15 सालों में उन्होंने हर तरह के किरदारों को अपने अभिनय से संवारा है और हिंदी सिनेमा में बतौर बेहतरीन अभिनेता अपनी जगह बनाई है. इस सफर में राजकुमार ने कॉमेडी, हॉरर कॉमेडी, रोमांटिक, थ्रिलर जैसे कई जॉनर में काम किया है. अब वे पहली बार एक्शन किरदार में नजर आएंगे फिल्म मालिक में. एनडीटीवी से बातचीत के दौरान, जब उनसे पूछा गया कि क्या वे सौरव गांगुली की बायोपिक में उनका किरदार निभा रहे हैं, तो उन्होंने ख़ुशी जताते हुए इस ख़बर पर मुहर लगाई और कहा, “हाँ, मैं ये फ़िल्म कर रहा हूँ. मैं बचपन से क्रिकेट खेलता आया हूँ और बड़ा मज़ा आने वाला है.”

आपको बता दें कि राजकुमार राव हिंदी सिनेमा के अकेले ऐसे कलाकार हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा वास्तविक किरदारों या बायोपिक्स में काम किया है. वे अब तक करीब 6 ऐसी फिल्में और वेब सीरीज कर चुके हैं, जो असल जिंदगी के किरदारों से प्रेरित हैं, जैसे बोस, श्रीकांत, शाहिद, अलीगढ़, ओमेर्ता और चिट्टगोंग. अब सौरव गांगुली की बायोपिक उनका सातवां ऐसा प्रोजेक्ट होगी.

जब उनसे एक और संभावित बायोपिक, जो कि उज्ज्वल निकम पर आधारित है, के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "अभी इस पर बात करना जल्दी होगा, लेकिन हां, बात चल रही है…अभी वक्त है इसमें". यह पहली बार होगा जब राजकुमार राव रॉ एक्शन करते नज़र आएंगे. इस फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री मानुषी छिल्लर भी हैं, और यह फिल्म 11 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फ़िल्म का निर्देशन पुलकित ने किया है और इसके निर्माता हैं टिप्स फिल्म्स.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: NDTV से मुकेश सहनी बोले– 'हमारी जीत मतलब मछुआरा समाज की ताकत' | Exclusive