राजकुमार राव की पत्नी को बिल्कुल पसंद नहीं आता उनका ये अंदाज, एक्टर ने खुद खोल दिया अपने घर का सीक्रेट

राजकुमार राव इन दिनों अपनी फिल्म मालिक के प्रमोशन में जुटे हैं. इस दौरान उन्होंने एनडीटीवी से खास बातचीत की और पत्नी की पसंद के बारे में ये डिटेल शेयर की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकुमार राव ने बताया पत्नी को कौनसा लुक है पसंद
Social Media
नई दिल्ली:

अपने किरदारों के लिए अभिनेता कभी अपना वजन घटाते हैं, कभी बढ़ाते हैं. कभी चेहरे पर दाढ़ी रखते हैं, तो कभी क्लीन शेव हो जाते हैं. आपने फिल्मों में ऐसे कई उदाहरण देखे होंगे — जैसे दंगल में आमिर खान ने एक पहलवान की तरह दिखने के लिए काफी वजन बढ़ाया था, या फिर एनिमल में रणबीर कपूर की घनी दाढ़ी और लंबे बालों वाला लुक. अब इसी कड़ी में शामिल हो रहे हैं अभिनेता राजकुमार राव, जिनकी फिल्म मालिक रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म के लिए उन्होंने न सिर्फ दाढ़ी बढ़ाई, बल्कि बाल भी लंबे किए. आपने यह तो पढ़ा होगा कि उन्हें दाढ़ी बढ़ाने में तीन महीने लगे, लेकिन शायद आपको यह नहीं मालूम कि उनकी बढ़ी हुई दाढ़ी देखकर लोगों की प्रतिक्रिया क्या थी.

एनडीटीवी से बातचीत में राजकुमार ने बताया, “दाढ़ी बढ़ाने के बाद जब मैं सेट पर पहुंचा, तो लोगों ने कहा कि ये लुक बहुत अच्छा लग रहा है.” मालिक में राजकुमार राव दाढ़ी और बिना दाढ़ी दोनों लुक में नजर आएंगे क्योंकि फिल्म में एक हिस्सा ऐसा भी है, जहां उनका किरदार क्लीन शेव है. लिहाजा उन्होंने दाढ़ी शेव कर दी. राजकुमार बताते हैं, “जब मैं बिना दाढ़ी के सेट पर लौटा तो लोगों ने कहा, ‘अरे यार! ये क्या कर दिया? दाढ़ी वाला लुक तो बहुत अच्छा लग रहा था.'”

लोगों को राजकुमार का दाढ़ी वाला लुक पसंद आया, लेकिन उनकी पत्नी का क्या?

इस पर मुस्कुराते हुए राजकुमार राव ने कहा, “पत्रलेखा को मैं बिना दाढ़ी के ही पसंद हूं.” आपको बता दें कि पत्रलेखा भी एक अभिनेत्री हैं और राजकुमार राव की पत्नी हैं. फिल्मों के करियर में राजकुमार पहली बार इतनी बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आए हैं और बतौर एक्शन हीरो यह उनकी पहली फिल्म है. उनकी लीग के बाकी एक्टर — जैसे आयुष्मान खुराना, वरुण धवन और कार्तिक आर्यन — सभी एक्शन फिल्में कर चुके हैं.

राजकुमार राव की फिल्म मालिक 11 जुलाई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म के डायरेक्टर हैं पुलकित, और इसमें उनके साथ नजर आएंगी मानुषी छिल्लर.

Featured Video Of The Day
किसे बुरा लगा राजस्थान सरकार का 'Vande Matram' वाला फैसला? | Rajasthan News | Sumit Awasthi