राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बिग बी के गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे' पर किया धमाकेदार डांस, देखें Video

राजकुमार राव और पत्रलेखा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों 'जुम्मा चुम्मा' गाने पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजकुमार राव और पत्रलेखा का डांस वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ कल यानी 15 नवंबर को शादी के बंधन में बंध गए. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहीं, जिसमें दोनों बेहद खुश नजर आए. अब ऐसे में दोनों का एक थ्रोबैक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों अमिताभ बच्चन के मशहूर गाने ‘जुम्मा चुम्मा दे दे' पर डांस करते दिख रहे हैं. वीडियो में दोनों गाने का हुक स्टेप करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैन्स राजकुमार और पत्रलेखा के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

राजकुमार राव और पत्रलेखा ने ‘जुम्मा चुम्मा' पर किया डांस

बता दें, वूम्पला के पेज से इस वीडियो को शेयर किया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों कैसे मस्ती में ‘जुम्मा चुम्मा' गाने पर डांस कर रहे हैं. पत्रलेखा व्हाइट कलर के ट्यूब ड्रेस में बहुत स्टनिंग लग रही हैं तो वहीं राजकुमार भी अपने अटायर में बहुत हैंडसम नजर आ रहे हैं. हालांकि ये वीडियो तो पुराना है, लेकिन जिस तरह से दोनों डांस कर रहे हैं, उसने लोगों का दिल जीत लिया है . वीडियो को अब तक 16 हजार से भी अधिक लाइक्स आ गए हैं, जिस पर लोग अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

Advertisement

वीडियो पर एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, “दोनों की कम्पेटिबिलिटी देखो. दोनों बेस्ट हैं”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “वाओ! लवली कपल को शादी की ढेरों बधाई”. बता दें, कि पत्रलेखा सबसे पहले राजकुमार राव के अपोजिट फिल्म ‘सिटी लाइट्स (2014)' में नजर आई थीं. वहीं राजकुमार राव हाल ही में कृति सेनन के साथ ‘हम दो हमारे दो' में नजर आए हैं.

Advertisement

ये भी देखें: अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन

Featured Video Of The Day
Mustafabad Building Collapse: इमारत गिरने का खौफनाक मंजर चश्मदीदों ने किया बयां | Delhi News