11वीं क्लास से बनना चाहता था एक्टर, लड़की के चक्कर में 25 लड़कों ने की थी पिटाई, तस्वीर में दिख रहा बच्चा दे रहा आज सिंगल हिट

एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने अपनी लाइफ के बारें में बताते हुए कहा कि, 11वीं क्लास में पढ़ने के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि एक दिन उन्हें एक्टर ही बनना है. उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की और आज इंडस्ट्री के बड़े एक्टर में से एक हैं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
राजकुमार राव की 11वीं क्लास में हुई थी पिटाई
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव गुरुवार को अपना 39वां जन्मदिन (RajKummar Rao B'day ) सेलिब्रेट कर रहे हैं. इस खास मौके पर उनके फैंस, फ्रेंड्स और फैमिली मेंबर्स की तरफ से बधाईयां मिल रही हैं. उनका जन्म 31 अगस्त, 1984 को गुड़गांव में हुआ था. बचपन से ही राजकुमार राव का सपना था कि एक दिन उन्हें एक्टर बनना है. इसी लगन का नतीजा है कि आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन एक्टर्स में होती है. न कोई फिल्मी बैकग्राउंड और ना ही कोई सपोर्ट, बावजूद इसके इस मुकाम पर पहुंचना राजकुमार राव के लिए आसान नहीं था. बर्थडे पर आज हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं, जिसका जिक्र उन्होंने खुद एक इंटरव्यू के दौरान किया था.

11वीं क्लास से ही बनना चाहते थे एक्टर

एक इंटरव्यू में राजकुमार राव ने अपनी लाइफ के कुछ पन्ने खोलते हुए बताया था कि 11वीं क्लास में पढ़ने के दौरान ही उनका मन एक्टिंग में आ गया था. उन्होंने तय कर लिया था कि एक दिन उन्हें एक्टर ही बनना है. उन्होंने इसके लिए काफी कड़ी मेहनत की और आज इंडस्ट्री के बड़े एक्टर में से एक हैं. 

स्कूल में ही राजकुमार को हो गया था प्यार

इसी इंटरव्यू में उन्होंने स्कूल से जुड़ा एक किस्सा बताते हुए कहा कि, 'तब मैं गुड़गांव के ब्लू बेल्स स्कूल में पढ़ता था.  11वीं कक्षा में मुझे एक लड़की से प्यार हो गया था. यह लड़की शाहरुख खान की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' की अंजलि की तरह ही दिखती थी. वो अंजलि की तरह ही बास्केटबॉल खेलती, उसी की तरह कपड़े पहनती और रहती भी. मैं तो पहले से ही शाहरुख खान का फैन था. तब मुझे लगा कि मुझे मेरी अंजली मिल गई है. किसी तरह उसके साथ डेटिंग शुरू की, लेकिन उसका पहले से ही अमन नाम का बॉयफ्रेंड था.' 

Advertisement
Advertisement

जब लड़की के चक्कर में पिट गए थे राजकुमार राव

राजकुमार राव ने इस कहानी को आगे बढ़ाते हुए बताया, 'जब लड़की के बॉयफ्रेंड को पता चला कि वो मुझे डेट कर रही है तो वह लड़कों की टोली लेकर मुझे मारने आ गया. कॉलेज के एक दो नहीं बल्कि 25 जाट लड़के मारने आए थे. उस वक्त मैं एकदम सीधा सादा लड़का बन गया था. मैंने सोच लिया था कि मुझे लड़ाई झगड़ा नहीं करना है, क्योंकि मुझे तो एक्टर ही बनना था. जब 25 लड़के मुझे उस लड़की के चक्कर में पीट रहे थे, तब वे आपस में बात कर रहे थे कि बंदूक निकालो, गोली मारो. मैं चुपचाप बैठा रहा. मेरे साथ दो पंजाबी दोस्त थे, वे चिल्ला रहे थे उसे मत मारो, चाहो तो हमे मार लो. जब मुझे पीटा जा रहा था, तब मैं एक ही बात कर रहा था कि मेरे चेहरे पर मत मारो, मुझे एक्टर बनना है. मेरी बात सुनकर वहां जितने लोग भी थे, सभी जोर-जोर से हंसने लगे. यह किस्सा बिल्कुल सच है.'

Advertisement

2010 में राजकुमार की बॉलीवुड में एंट्री

इसके बाद अपने सपने को पूरा करने के लिए राजकुमार राव ने खूब मेहनत की. साल 2010 में 'लव सेक्स और धोखा' से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' पार्ट 2, 'शाहिद', 'सिटीलाइट्स', 'अलीगढ़', 'ट्रैप्ड', 'न्यूटन', 'ओमेर्ता' और 'स्त्री' जैसी जबरदस्त मूवी उन्होंने की. प्रियंका चोपड़ा के साथ 'द व्हाइट टाइगर' और जान्हवी कपूर के साथ 'रूही' में भी राजकुमार नजर आ चुके हैं. राजकुमार राव की हालिया वेब सीरीज 'गन्स एंड गुलाब्स' है.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका