राजकुमार राव को मिला 'एक्टर ऑफ द ईयर' का अवार्ड, स्त्री 3 को लेकर खोल दिया ये बड़ा राज

इवेंट में शालिनी पासी, आशा पारेख, अनन्या पांडे के अलावा राजकुमार राव भी मौजूद रहे. राजकुमार राव को एक्टर ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजकुमार राव को मिला एक्टर ऑफ द ईयर अवार्ड
नई दिल्ली:

NDTV ने आज साल के अपने सबसे बड़े कार्यक्रम- 'NDTV इंडियन ऑफ द ईयर' (NDTV Indian of The Year 2024) का आयोजन किया. इस इवेंट में उल्‍लेखनीय कार्य करने वाले भारतीयों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में राजनीति से मनोरंजन और उद्योग से खेल जगत की देश की बड़ी हस्तियां शामिल हुईं, जिन्‍होंने हमारे समाज को प्रेरित किया है. इवेंट में शालिनी पासी, आशा पारेख, अनन्या पांडे के अलावा राजकुमार राव भी मौजूद रहे. राजकुमार राव को एक्टर ऑफ द इयर का अवार्ड दिया गया. 

राजकुमार के लिए लकी रहा 2024
इस दौरान राजकुमार राव ने अपनी सुपरहिट फिल्म स्त्री से लेकर श्रीकांत को लेकर बात की. इस बात में कोई दो राय नहीं है कि साल 2024 राजकुमार राव के लिए लकी रहा. श्रीकांत के बारे में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा, "एनडीटीवी का शुक्रिया. मुझे बहुत मजा आया और कई चुनौतियां भी थीं. 2024 बहुत अच्छा रहा. यह दूसरा इंडियन ऑफ द ईयर अवॉर्ड है. पहला 2017में मिला था. मेरी यही कोशिश है कि अच्छी अच्छी कहानियां बनाएं और ऐसी फिल्में बनाएं जो आपके दिलों को छुएं. 2024 जैसे साल आते रहें. आज सुबह मैं शूटिंग कर रहा था. मैंने क्रू को बताया और जब इस अवॉर्ड के बारे में बताया तो वो खुशी खुशी इसके लिए तैयार हो गए". 

'स्त्री 3 जरूर आएगी'
स्त्री 2 इस साल रिलीज हुई और इस हॉरर कॉमेडी फिल्म को बेहद पसंद किया गया. स्त्री 2 के बारे में बात करते हुए राजकुमार ने कहा, "इस फिल्म को स्त्री और पुरुष दोनों ने ही इसे प्यार दिया है. स्त्री होती इतनी प्यारी है कि उसके बिना दुनिया चल नहीं सकती. स्त्री का मेरे जीवन में काफी महत्व है. हॉरर कॉमेडी एक कमाल का जॉनर है, इसे मिलाकर जो निकलता है वो बहुत ही कमाल का निकलता है. मैं यही कहना चाहूंगा कि बिक्की प्लीज जिन्होंने यह फिल्म नहीं देखी प्राइम वीडियो पर जाकर देख सकते हैं". उन्होंने कहा कि स्त्री 3 भी जरूर आएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Navi Mumbai Iskcon: PM मोदी ने नवी मुंबई में ISKCON Temple का किया उद्घाटन