'गांधी गोड्से एक युद्ध' से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं तनीषा संतोषी, पापा राजकुमार संतोषी हैं डायरेक्टर

राजुकमार संतोषी की बेटी तनीषा संतोषी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. उनकी पहली फिल्म 'गांधी गोड्से एक युद्ध' है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तनीषा संतोषी बॉलीवुड में पापा की फिल्म से कर रही हैं डेब्यू
नई दिल्ली:

राजकुमार संतोषी ऐसी फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं, जो दर्शकों के दिलों में छा जाती है. राजकुमार संतोषी ने अपनी अगली फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' का हाल ही में ऐलान किया था. फिल्म का मोस्टर उन्होंने दर्शकों के लिए पेश किया था. लेकिन अब फिल्म से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है. फिल्म के मोशन पोस्टर के बाद, निर्माताओं ने आज फिल्म से तनीषा संतोषी के पहले लुक को रिलीज किया है. तनीषा संतोषी राजकुमार संतोषी की बेटी हैं और वह इस फिल्म से डेब्यू करने जा रही हैं. 

तनीषा संतोषी ने 'गांधी गोडसे एक युद्ध' से अपनी फोटो शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'मैं इस पल का वास्तव में लंबे समय से इंतजार कर रही हूं. आखिरकार इस मुकाम तक पहुंच ही गई. मैं एक दूरदर्शी फिल्म निर्माता द्वारा बनाई गई अपनी तरह की अनूठी फिल्म का छोटा सा हिस्सा बनने के लिए बेहद आभारी हूं. अपने किरदार का फर्स्ट लुक साझा करते हुए बेहद भावुक महसूस कर रही हूं. आप सभी के आशीर्वाद और प्यार की मुझे जरूरत है.'

तनीषा संतोषी की फिल्म 'गांधी गोडसे एक युद्ध' गणतंत्र दिवस पर रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी ने किया है. जबकि फिल्म का म्यूजिक ए.आर. रहमान का है. फिल्म की प्रोड्यूसर मनीला संतोषी हैं. 'गांधी गोडसे एक युद्ध' फिल्म 26 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है

Featured Video Of The Day
Voter Adhikar Yatra: चुनावी घमासान...Akhilesh Yadav का अवध-टू-मगध प्लान! | Bihar Elections 2025