राजीव कपूर की अंतिम यात्रा में शामिल हुए शाहरुख खान और आलिया भट्ट, Photos

एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की अंतिम यात्रा शुरू हो चुकी है. जहां रणबीर कपूर अर्थी को कंधा देते नजर आए, वहीं, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आलिया भट्ट भी अंतिम दर्शन करते दिखाई दिए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) की अंतिम यात्रा में नजर आए शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और आलिया भट्ट
नई दिल्ली:

एक्टर राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के अचानक निधन से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है. केवल 58 साल की उम्र में एक्टर राजीव कपूर ने दुनिया को अलविदा कह दिया. बता दें, राजीव कपूर (Rajiv Kapoor Died) की मृत्यु हार्टअटैक के आने से हुई. एक्टर के निधन के बाद परिवारवालों को गहरा सदमा पहुंचा है. उनके यूं अचानक चले जाने से बॉलीवुड में शोक पसर गया है. वहीं, एक्टर के अंतिम संस्कार की क्रिया शुरू हो गई है. उनकी अंतिम यात्रा में शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और चंकी पांडेय समेत कई बड़े सितारे नजर आए. 

वहीं, राजीव कपूर की अर्थी को एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) कंधा देते नजर आए. तस्वीरों को एएनआई ने अपने ट्विटर पर शेयर किया गया है. तस्वीरों में कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. सबके अंदर शोक पसरा नजर आ रहा है. 

Advertisement

राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) का जन्म 25 अगस्त, 1962 को हुआ था. राजीव कपूर ने 'आसमान', 'लवर बॉय', 'जबरदस्त' और 'हम तो चले परदेस' जैसी कई फिल्मों में काम किया. लेकिन बतौर एक्टर उनका करियर चल नहीं सका और फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नाकाम रहीं. राजीव कपूर ने बतौर डायरेक्टर 1996 में 'प्रेमग्रंथ' फिल्म बनाई जबकि बतौर प्रोड्यूसर उन्होंने 1999 में 'आ अब लौट चलें' फिल्म बनाई थी.

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
Mary Kom ने Child Marriage समाप्त करने के लिए जागरूकता और कार्रवाई का आह्वान किया