बस में लहराते बालों से लेडीज को इंप्रेस कर जाते थे रजनीकांत, याद किए कंडक्टरी के दिन तो बोले मैं 10 मिनट में...

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत पूरी दुनिया में अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर बनने से पहले ही वो महिलाओं में खूब फेमस थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रजनीकांत ने अपने कंडक्टरी के दिनों को किया याद
नई दिल्ली:

सुपरस्टार आते हैं और चले जाते हैं लेकिन कुछ सुपरस्टार हमेशा टिके रहते हैं. ऐसे ही एक सुपरस्टार रजनीकांत हैं जो अपनी एक्टिंग से अभी तक इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाए बैठे हैं. वह आज भी सुपरस्टार क्यों बने हुए हैं और 2025 में भी बॉक्स ऑफिस पर उतनी ही धूम मचा रहे हैं जितनी 2015, 2005, 1995, 1985 और 1975 में मचाई थी? रजनीकांत कई चीजों के लिए जाने जाते हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ का एक पहलू जो सबसे ज्यादा ध्यान आकर्षित करता है वह है उनका स्टाइल स्टेटमेंट. चाहे वह अपने बालों को फ्लिप करते हों, अपनी आस्तीनें रोल करते हों, अपने सनग्लासेस के साथ खेलते हों, अपनी सिगरेट फ्लिक करते हों लेकिन यह सब कहां से शुरू हुआ?

रजनीकांत 10 मिनट में निपटा देते थे काम
2018 में नादिगर संगम नाम के एक इवेंट में रजनीकांत ने अपने बस कंडक्टरी के दिनों के बारे में बात की. इस बातचीत में यह जानने की कोशिश की गई कि क्या स्टाइल स्टेटमेंट सिनेमा में आने के बाद शुरू हुए थे या इसकी एक अलग कहानी थी. रजनीकांत ने कहा, नेचुरली मैं एक स्टाइलिश व्यक्ति हूं, बेंगलुरु में बस कंडक्टर के तौर पर बिताए गए दिनों के दौरान उनका लुक बदला था.  उन्होंने कहा, यह एक समय था जब एक कंडक्टर सभी यात्रियों के लिए टिकट डिस्ट्रिब्यूट करने में लगभग 30 मिनट लेता था. मैं इसे दस मिनट में पूरा कर लेता था.

महिलाओं को करते थे इंप्रेस
रजनीकांत ने आगे कहा था, उस समय में महिलाएं कर्नाटक की बसों में आगे की सीटों पर बैठती थीं और आदमी पीछे की सीटों पर बैठते थे. आम तौर पर कंडक्टर टिकट देने के बाद पीछे खड़ा रहता था लेकिन मैं सीधे आगे खड़ा रहता था. मेरे बाल बहुत ज्यादा थे और जब हवा से वे बिखर जाते थे तो मैं बस उन्हें पीछे की ओर फ्लिप कर देता था और हर स्टॉप पर मैं आगे से ही टिकट, टिकट कहता था तो हां, मैंने हमेशा से ही स्टाइल को अपनाया है.

Advertisement

रजनीकांत अपनी फिल्मों को लेकर हमेशा छाए रहते हैं. जल्द ही उनकी कई फिल्में आने वाली हैं. वो अमिताभ बच्चन के साथ भी एक फिल्म में नजर आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Weather Update: सबसे गर्म February के बाद अचानक ठंडी हवाएं कहां से आ गईं? | NDTV Xplainer