एयरपोर्ट पर अपना बैग खुद ले जाते दिखे रजनीकांत, वायरल वीडियो ने जीता फैन्स का दिल

रजनीकांत मुंबई से 'थलाइवर 170' का शूटिंग शेड्यूल खत्म कर लौट रहे थे. इस दौरान उनके अंदाज ने फैन्स का दिल जीत लिया.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
अपना बैग उठाते दिखे रजनीकांत
नई दिल्ली:

रजनीकांत को रविवार 29 अक्टूबर सुबह मुंबई एयरपोर्ट से निकलते देखा गया और एयरपोर्ट पर उनका अंदाज इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. तमिल सुपरस्टार जो अमिताभ बच्चन और अन्य स्टार्स के साथ थलाइवर 170 की शूटिंग में बिजी हैं...को उनकी फ्लाइट के लिए जाते हुए देखा गया. एक्टर ने चश्मा और एक सिंपल लुक लिया हुआ था. एक काली टी और ट्राउजर. फिर भी उनका एयरपोर्ट वीडियो फैन्स के बीच तुरंत हिट हो गया था. वजह थी उनका खुद अपना बैग ले जाने का अंदाज था. जिसने हर किसी को बात करने पर मजबूर कर दिया.

एक पैपराजी ने वीडियो शेयर किया. वीडियो में रजनीकांत एक स्लिंग बैग ले जाते हुए दिखाई दे रहे थे. फ्लाइट के लिए रवाना होने से पहले वह कैमरों को देखकर मुस्कुराए और पैपराजी का गर्मजोशी से स्वागत किया. कई सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में जाकर रजनीकांत की तारीफ की. एक टिप्पणी में कहा गया, "सरलता अपने चरम पर है". एक ने लिखा, “रजनी सर”.

इस हफ्ते की शुरुआत में रजनीकांत तब सुर्खियों में आए जब उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ थलाइवर 170 के सेट से पहली तस्वीर शेयर की. टी.जे. ग्ननावेल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म के लिए तमिल सुपरस्टार और बॉलीवुड स्टार 33 साल बाद फिर से एक साथ आ रहे हैं. कुछ हफ्ते पहले लाइका प्रोडक्शंस ने उनके रीयूनियन की खबर कन्फर्म की थी.

फोटो शेयर करते हुए रजनीकांत ने लिखा, “33 साल बाद मैं अपने गुरु श्री अमिताभ बच्चन के साथ टी.जे. ज्ञानवेल के डायरेक्शन में बन रही फिल्म “थलाइवर 170” में फिर से काम कर रहा हूं. मेरा दिल खुशी से झूम रहा है.” थलाइवर 170 में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा मंजू वारियर, दुशारा विजयन, रितिका सिंह, राणा दग्गुबाती और फहद फासिल भी हैं. फिल्म की शूटिंग इस महीने की शुरुआत में केरल में शुरू हुई थी.

Featured Video Of The Day
Maharashtra New CM Updates: Eknath Shinde, Ajit Pawar... महाराष्ट्र में किसे क्या मिलेगा?