फरवरी में रजनीकांत से टक्कर लेने वाला है ये एक्टर, इस महीने रिलीज होने वाली हैं साउथ की ये धांसू फिल्में

जेलर के बाद से रजनीकांत की नेक्स्ट रिलीज को लेकर माहौल काफी टाइट है. थलाइवा फैन्स उनके एक्शन अवतार को देखने के लिए अब बस 'लाल सलाम' का इंतजार कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रजनीकांत लेकर आएंगे लाल सलाम
नई दिल्ली:

तमिल फिल्म इंडस्ट्री ने 2024 की धमाकेदार शुरुआत कर ली है. अब फरवरी महीने की शुरुआत हो चुकी है और तमिल सिनेमा ने अपने फैन्स के लिए एंटरटेनमेंट करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं. रजनीकांत भी फरवरी में ही अपनी एक फिल्म के साथ दर्शकों के सामने होंगे. इस फिल्म का नाम 'लाल सलाम' है. इसे लेकर दर्शकों में खासी एक्साइटमेंट है. खासतौर से जेलर के बाद से रजनीकांत की नेक्स्ट रिलीज को लेकर माहौल काफी टाइट है. थलाइवा फैन्स उनके एक्शन अवतार को देखने के लिए अब बस 'लाल सलाम' का इंतजार कर रहे हैं. चलिए आपको बताते हैं कि फरवरी में 'लाल सलाम' के अलावा और कौनसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं.

1. वडाक्कुपट्टी रामासामी (Vadakkupatti Ramasamy): ये फिल्म 2 फरवरी को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में एन रवि, एमएस भास्कर, मारन, मोट्टाई राजेंद्रन और जॉन विजय लीड रोल में हैं.

2. लाल सलाम (Lal Salaam): ऐश्वर्या रजनीकांत 'लाल सलाम' के साथ बतौर डायरेक्टर वापसी कर रही हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement

3. लवर (Lover): मनिकंदन जो अपनी फिल्म 'गुड नाइट' से दर्शकों के बीच एक हीरो वाली इमेज सेट कर चुके हैं वो 'लवर' में रोमांटिक ड्रामा के हीरो बनकर आ रहे हैं. ये फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement

4. सायरन (Siren): पोन्नियन सेल्वन की सक्सेस के बाद अब जयम रवि 'सायरन' नाम की एक फिल्म के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं. एंटनी भाग्यराजा इस फिल्म के साथ बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. ये फिल्म 16 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement

5. वितईक्करण (Vithaikkaran): कॉमेडियन से हीरो बने सतीश इस फिल्म में बतौर लीड आने वाले हैं. ये फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Shifa Ur Rehman की पत्नी Noorin Fatima जेल में बंद पति के लिए मांग रहीं वोट | AIMIM