रजनीकांत का हेल्थ बुलेटिन जारी
नई दिल्ली:
रजनीकांत चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं और अस्पताल ने उनकी सेहत को लेकर जानकारी दी है. चेन्नई के कावेरी अस्पताल ने सुपरस्टार रजनीकांत के मेडिकल बुलेटिन में जानकारी दी है, 'चक्कर आने के बाद रजनीकांत को भर्ती कराया गया था. उनकी पूरी तरह से जांच की गई और उन्हें कैरोटिड आर्टरी रिवास्कुलराइजेशन से गुजरने की सलाह दी गई. प्रक्रिया आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई. कुछ दिन के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है.' रजनीकांत को 28 अक्तूबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
बता दें कि 79 वर्षीय अभिनेता प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार प्राप्त करने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली गए थे और उन्होंने राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. लेकिन कल उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
Advertisement
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: 'ये Manchester नहीं आसां, बस इतना समझ लीजे'..भारत के सामने ये हैं बड़े चैलेंज