सुपरस्टार रजनीकांत अपनी 2025 में आने वाली फिल्म कुली को लेकर चर्चा में हैं, जिसे डायरेक्टर लोकेश कनगराज डायरेक्ट कर रहे हैं. इसी बीच प्रोडक्शन हाउस के फिल्म निर्माता ने डायरेक्टर के जन्मदिन (14 मार्च) पर कुली के सेट से बीटीएस तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें रजनीकांत, नागार्जुन, उपेंद्र, सौबिन शाहिर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी सहित कई बेहतरीन कलाकार हैं. लेकिन इन तस्वीरों में जिसने फैंस का ध्यान खींचा वह श्रुति हासन का लुक है, जिसमें वह गंभीर अंदाज में नजर आ रही हैं.
‘कुली' के अलावा, श्रुति की हालिया रिलीज फिल्म ‘द आई' ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में दिल जीत रही है. हाल ही में इस फिल्म का भारतीय प्रीमियर वेंच फिल्म फेस्टिवल में हुआ, जिसे काफी प्रशंसा मिली. इससे पहले अभिनेत्री ने शेयर किया था कि वह ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित होती हैं, जिसमें प्यार, खुद की खोज शामिल होती है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि ‘द आई' ने उन्हें स्क्रीन पर इन सभी भावनाओं का सामना करने का मौका दिया. यह फिल्म ग्रीस के बैकग्राउंड पर आधारित है.
प्रोजेक्ट पर विचार करते हुए श्रुति हासन ने बताया था, “मैंने स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे पता चला कि यह फिल्म तो मेरे लिए ही बनी है. मैं हमेशा ऐसी कहानियों की ओर आकर्षित होती रही हूं, जिसमें प्यार, आत्म-खोज का पुट हो और जो मेरे साथ गहराई से जुड़ती हैं.” उन्होंने कहा, " 'द आई' में प्रतिभाशाली महिला क्रिएटिव टीम के साथ काम करके मुझे शानदार अनुभव मिला.“
गौरतलब है कि श्रुति हासन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि वह "सुबह जल्दी उठने वाली व्यक्ति नहीं हैं." तस्वीर में श्रुति कार की पिछली सीट पर बैठी नजर आ रही हैं. उनके बाल गीले हैं और बहुत कम मेकअप में नेचुरल लुक में लग रही हैं. फोटो में वह थोड़ी गंभीर दिख रही हैं.
श्रुति हासन की द आई में उन्होंने डायना का रोल निभाया है. कहानी में डायना की भावनात्मक यात्रा दिखाई गई है जिसमें उनके पति का देहांत हो चुका है. फिल्म का निर्देशन डेफ्ने शिमोन ने किया है और इसका निर्माण फिंगरप्रिंट कंटेंट ने किया है. इसकी पटकथा अवार्ड विनिंग लेखका एमिली कार्लटन ने लिखी है.