Rajinikanth Coolie OTT Rights: रजनीकांत की फिल्म कूली ने रिलीज से पहले बनाया रिकॉर्ड, ओटीटी डील की कीमत उड़ा देगी होश: रिपोर्ट्स

रजनीकांत की फिल्म कूली को लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्टों के मुताबिक इसकी ओटीटी डील (Rajinikanth Coolie OTT Rights) मोटी कीमत पर हुई है. जानें डिटेल्स.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajinikanth Coolie OTT Rights: रजनीकांत की कूली के ओटीटी राइट्स
नई दिल्ली:

सुपरस्टार रजनीकांत की अगली फिल्म कूली (Coolie OTT Rights) ने रिलीज से पहले ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है. बेशक फिल्म को रिलीज होने में अभी समय है, लेकिन खबर आ रही है कि इसके ओटीटी राइट्स को मोटी कीमत पर दे दिया गया है. लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही इस मेगा-बजट फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स को कथित तौर पर अमेजन प्राइम वीडियो ने 120 करोड़ रुपये की भारी-भरकम राशि में हासिल कर लिया है. हालांकि इसको लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की गई है. यह रजनीकांत की किसी भी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओटीटी डील बताई जा रही है.

कूली को एक शानदार फिल्म बताया जा रहा है, जिसमें रजनीकांत का स्टाइलिश अंदाज और लोकेश कनगराज की अनोखी कहानी देखने को मिलेगी. फिल्म में रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, उपेंद्र, सत्यराज और श्रुति हासन जैसे कलाकार नजर आएंगे. सूत्रों के मुताबिक, यह फिल्म 2025 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी.

फिल्म के पहले लुक और टीजर ने पहले ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. रजनीकांत का दमदार अवतार और एक्शन से भरपूर सीन फैंस के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. 120 करोड़ रुपये की यह डील तमिल सिनेमा में सबसे बड़े ओटीटी डील में से एक है, जो रजनीकांत की अपार लोकप्रियता और फिल्म की भव्यता को दर्शाती है.

लोकेश कनगराज को कैथी और विक्रम जैसी के लिए जाने जाते हैं, इस बार रजनीकांत के साथ मिलकर एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की तैयारी में हैं. फिल्म का निर्माण सन पिक्चर्स कर रहा है, और इसमें संगीत अनिरुद्ध रविचंदर का होगा. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor और Tej Pratap चुनावी रण से भागे? राघोपुर VS महुआ ड्रामा!
Topics mentioned in this article