फिजूलखर्ची के दौर में समझदार निकला रजनीकांत का ये डायरेक्टर, यूं बचाए 5 करोड़

सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कुली' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि इसे 100 से भी अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बहुत समझदार निकला ये डायरेक्टर
Social Media
नई दिल्ली:

अभिनेता नागार्जुन जल्द ही निर्देशक लोकेश कनकराज की अपकमिंग फिल्म 'कुली' में खलनायक की भूमिका में नजर आएंगे. अभिनेता ने बताया कि लोकेश ने यह फिल्म बजट के अंदर ही बनाई है और फिल्म पूरी करने के बाद उनके पास पांच करोड़ रुपये भी बच गए. फिल्म 'कुली' के प्री-रिलीज इवेंट में नागार्जुन ने निर्देशक लोकेश कनकराज की तारीफ करते हुए कहा, "मैं पैसा नहीं बताना चाहता, लेकिन जब हम बैंकॉक में फिल्म की आखिरी शूटिंग कर रहे थे, तो लोकेश ने मुझसे कहा, 'साहब, मुझे इतना बजट मिला था, और अब हमारे पास 5 करोड़ रुपये भी बच गए हैं. हमने फिल्म खत्म कर ली है.' यह कमाल की बात है कि उन्होंने इतनी बड़ी फिल्म को इस बजट में पूरा कर लिया."

नागार्जुन ने बताया कि लोकेश ने फिल्म में छह कैमरों का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा, "लोकेश शूटिंग में छह कैमरों के साथ काम करते हैं. ज्यादातर सीन एक ही बार में शूट किए गए. जब मैंने फिल्म का कट वर्जन देखा, तो मैंने सोचा, 'क्या मैंने इतनी अच्छी एक्टिंग की?' हालांकि मुझे फिल्म में नेगेटिव रोल मिला था, लेकिन यह रोल निभाने का अनुभव बहुत पॉजिटिव था. सथ्याराज, श्रुति हासन, सॉबिन, और उपेंद्र सभी ने फिल्म में बहुत बढ़िया एक्टिंग की."

बता दें, सुपरस्टार रजनीकांत की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कुली' से लोगों को काफी उम्मीदें हैं कि इसे 100 से भी अधिक देशों में रिलीज किया जाएगा. लोकेश कनकराज की एक्शन एंटरटेनर फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. रजनीकांत के अलावा इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, आमिर खान, उपेन्द्र, श्रुति हासन, और शौबिन शाहिर जैसे उमदा कलाकार शामिल हैं.

फिल्म का संगीत अनिरुद्ध ने दिया, यह उनकी निर्देशक लोकेश के साथ चौथी फिल्म है. वहीं, फिल्म की सिनेमैटोग्राफी का काम गिरिश गंगाधरन ने संभाला और एडिटिंग फिलोमिन राज ने किया है. दर्शकों को फिल्म का इंतजार इसलिए भी बड़ी बेसब्री से है, क्योंकि इसमें अभिनेता सत्यराज और रजनीकांत लगभग 38 साल बाद साथ नजर आएंगे. दोनों को आखिरी बार 1986 में आई सुपरहिट तमिल फिल्म 'मिस्टर भारत' में साथ देखा गया था, जिसमें सथ्याराज ने रजनीकांत के पिता का रोल निभाया था.
 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद जैश की नई साजिश, अब महिलाओं के सहारे आतंक का खेल! | Breaking News