यंगस्टर्स पर भारी पड़े सीनियर स्टार्स, रजनीकांत-अमिताभ के आगे फीकी पड़ीं आलिया और तृप्ति, धरी रह गई राजकुमार राव की एक्टिंग

इस बार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा, राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो. जिसमें तृप्ति डीमरी ग्लैमर क्वॉश्ट को भी बढ़ा रही थीं. लेकिन इनकी फिल्म पर भारी पड़ी वेट्टैयन. जिसमें कई साल बात एक साथ दिखे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
यंगस्टर्स पर भारी पड़े सीनियर्स, रजनीकांत-अमिताभ के आगे फीके पड़े नए सितारे

अक्सर आपने सुना होगा कि तजुर्बे की कोई काट नहीं होती. फिल्म इंडस्ट्री पर भी ये बात सौफी सदी सच है. फिल्म में भले ही ग्लैमर का तड़का लगा हो, उम्दा सितारा हो या फिर जाना माना सुपर स्टार हो. लेकिन तजुर्बेकार एक्टर्स के आगे सब धरे रह जाते हैं. बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर यही बात साबित भी हो चुकी है. इस बार बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई आलिया भट्ट की जिगरा, राजकुमार राव की विक्की विद्या का वो वाला वीडियो. जिसमें तृप्ति डीमरी ग्लैमर क्वॉश्ट को भी बढ़ा रही थीं. लेकिन इनकी फिल्म पर भारी पड़ी वेट्टैयन. जिसमें कई साल बात एक साथ दिखे अमिताभ बच्चन और रजनीकांत. एक नॉर्थ का महानायक और एक साउथ का सुपर सितारा. दोनों नई पीढ़ी के इन स्टार्स पर भारी पड़ गए. पहले वीकेंड के कलेक्शन इस बात के गवाह हैं.

जिगरा का कलेक्शन

बात करें आलिया भट्ट की मूवी जिगरा के कलेक्शन की तो फिल्म ने पहले दिन 4 करोड़ 55 लाख का कारोबार किया. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन रहा 6 करोड़ 55 लाख. तीसरे दिन फिल्म ने 5 करोड़ 5 लाख की कमाई की. सोमवार को मूवी ने कमाए 1 करोड़ 45 लाख के आसपास रु. इस हिसाब से फिल्म का कलेक्शन हुआ 18.15 करोड़ रु.

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का कलेक्शन

राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस मूवी में कॉमेडी से लेकर रोमांच और रोमांस तक का सारा मसाला था. फिल्म ने पहले दिन 5 करोड़ 50 लाख रु. की कमाई की. दूसरे दिन फिल्म की कमाई पहुंची 6 करोड़ 90 लाख रु. तक. तीसरे दिन का कलेक्शन रहा 6 करोड़ 40 लाख रु. और सोमवार का शुरुआती कलेक्शन रहा 2 करोड़ 33 लाख रु. तक. जिसके बाद मूवी की कुल कमाई हुई 21.32 करोड़ रु.

Advertisement

वेट्टैयन का कलेक्शन

इस मामले में रजनीकांत और अमिताभ बच्चन की मूवी कलेक्शन के मामले में बड़ा सरप्राइज साबित हुई. फिल्म ने पहले दिन 31.7 करोड़ रु की कमाई ती. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 24 करोड़ रु. रहा. तीसरे दिन फिल्म ने 26.75 करोड़ रु का बिजनेस किया. और चौथे दिन का शुरुआती कलेक्शन 22.3 करोड़ रु. तक पहुंचा. फिल्म की कुल कमाई 110 करोड़ रु. रही. जो बाकी दो फिल्मों के मुकाबले काफी ज्यादा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justin Trudeau Resign Breaking News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पद से दिया इस्तीफा