38 साल की हो गई हैं विवाह फिल्म की रजनी, 19 साल बाद लेटेस्ट फोटो देख कहेंगे- इतना कोई कैसे बदल सकता है...  

शाहिद कपूर और अमृता राव की फिल्म विवाह को 19 साल पूरे हो गए हैं, जिसके चलते हम आपको इस फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली अमृता प्रकाश के ट्रांसफॉर्मेशन की फोटो दिखाने वाले हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
विवाह फिल्म की रजनी का बदला 19 साल में लुक
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस अमृता राव और शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'विवाह' की रिलीज को 19 साल पूरे हो गए हैं. सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के पुराने लम्हों को ताजा किया. सूरज बडजात्या ने इस फिल्म में अरेंज मैरिज को इतनी खूबसूरती से दर्शाया था कि दर्शकों को लगता था कि वे किसी की शादी की कैसेट देख रहे हैं. इसी कड़ी में आज हम 19 साल बाद अमृता राव द्वारा निभाए गए पूनम की छोटी बहन रजनी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस अमृता प्रकाश के ट्रांसफॉर्मेशन की कुछ तस्वीरें आपको दिखाने वाले हैं, जिसे देख फैंस भी कहेंगे- इतना कोई कैसे बदल सकता है. 

अमृता प्रकाश का जन्म 12 मई को 1987 में हुआ है. वहीं अब वह 38 साल की हो गई हैं. विवाह में उनकी इमेज से बिल्कुल अलग वह बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में शुमार हैं. हालांकि वह कुछ समय से एक्टिंग की दुनिया से दूर थीं. लेकिन अब वह वेब सीरीज और फिल्मों में एक बार फिर हाथ आजमा रही हैं. जबकि वह साउथ की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं. 

राजश्री फिल्म्स ने रिलीज के 19 साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर फिल्म की कुछ पुरानी तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसके साथ उन्होंने याद करते हुए लिखा, "19 साल हो गए जब प्रेम और पूनम ने हमें सिखाया था कि असली जादू एक सच्चे रिश्ते की पवित्रता में होता है. दोनों की पहली मुलाकात की झिझक, सादगी से भरा रिश्ता तय होने का पल और वो दिल को छू लेने वाला इजहार-'मुझे हक है.' उन्होंने आगे लिखा, "विवाह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक एहसास है. आपको इस फिल्म का कौन-सा पल सबसे ज्यादा खास लगा है?"

फिल्म के डायलॉग्स और गाने अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते रहते हैं. सूरज बड़जात्या ने निर्देशन और निर्माण किया था. फिल्म 'विवाह' में शाहिद कपूर और अमृता राव मुख्य भूमिका में थे. इसके अलावा, फिल्म में आलोक नाथ, अनुपम खेर, सीमा बिस्वास, अमृता प्रकाश, लता सबरवाल, समीर सोनी और मोहनीश बहल भी अहम किरदार निभाते नजर आए थे. 

Advertisement

यह फिल्म शाहिद और अमृता की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी. सूरज बड़जात्या ने फिल्म 'विवाह' में सगाई से लेकर शादी तक के सफर को दर्शाया था. फिल्म ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी. यह पहली बार नहीं था कि शाहिद और अमृता पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर कर रहे थे. इससे पहले भी दोनों साथ में 'इश्क विश्क,' 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी,' और 'शिखर' जैसी फिल्मों में साथ में नजर आ चुके हैं. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
UP में Loudspeaker पर ताबड़तोड़ एक्शन! Masjid-Mandir से 15+ हटाए, ध्वनि प्रदूषण रोकने का अभियान