'फूलों की तरह रखती थी उन्हें', ये एक्ट्रेस होती तो आज हमारे बीच होते राजेश खन्ना, मुमताज का बड़ा खुलासा

बॉलीवुड की वेटरन एक्ट्रेस मुमताज ने एक शॉकिंग खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि एक एक्ट्रेस थीं, जो काका का ध्यान किसी फूल की तरह रखती थीं और अगर वो उनके साथ होती तो आज शायद राजेश खन्ना जिंदा होते.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मुमताज ने राजेश खन्ना पर किया चौंकाने वाला खुलासा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) भले आज इस दुनिया में नहीं है पर उनके रोमांटिक अंदाज और अभिनय का लोहा दुनिया आज भी मानती है. आनंद मूवी का डायलॉग, 'बाबू मोशाय जिंदगी लंबी नहीं, बड़ी होनी चाहिए' आज भी लोगों की जुबां पर रहता है. राजेश खन्ना को प्यार से फैंस 'काका' कह के पुकारते थे. हाल ही में उनके जमाने की एक्ट्रेस मुमताज (Mumtaz) ने विक्की लालवानी के इंटरव्यू में बड़ा खुलासा करते हुए कहा था कि अगर अंजू (Anju Mahendru) होती तो काका आज भी जिंदा होते. यहां आपको बता दें कि अंजू महेंद्रू अपने समय की फेमस बॉलीवुड एक्ट्रेस रही हैं. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ बंधन और विजय जैसे फिल्मों में साथ काम किया था.

राजेश खन्ना और अंजू महेंद्रू का कितने साल तक अफेयर चला? 

डिंपल कपाड़िया से शादी के पहले राजेश खन्ना का अंजू महेंद्रू ने सात साल तक एक दूसरे को डेट किया था. हालांकि, इसके बाद दोनों में ब्रेक अप हो गया और राजेश खन्ना ने डिंपल से शादी कर ली. विक्की लालवानी को दिए एक इंटरव्यू में अंजू के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस मुमताज ने कहा था कि अगर अंजू राजेश खन्ना के साथ होती तो काका आज जिंदा होते. वो उनको फूलों की तरह संभालकर रखती थी, पर तकदीर को शायद कुछ और ही मंजूर था. यहां तक की जब राजेश खन्ना बीमार हुआ करते थे तो वो उनके घर भी जाया करती थी. शायद आप लोगों ने भी ये बात सुनी होगी. वो हमेशा राजेश जी का बहुत ध्यान रखती थी. उनका खाना-पीना, दवाई वगैरह का. वो एक बहुत अच्छी इंसान हैं. अब जो मुकद्दर में लिखा होता है वही होता है.

राजेश खन्ना ने अंजू को छोड़ डिंपल कपाड़िया से की शादी

मुमताज और अंजू महेंद्रू आज भी काफी अच्छी दोस्त हैं. जिस वक्त राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी का फैसला किया तो मुमताज ने अंजू से पूछा था कि क्या हो गया. अंजू ने कहा मुझे नहीं पता. मैं एक पार्टी में थी और अगले ही पल मुझे पता चलता है कि वे डिंपल से शादी करने वाले हैं. हालांकि, अंजू काफी मस्त मिजाज की महिला थी. उन्हें राजेश खन्ना के छोड़ने का दुख तो था पर ऐसा नहीं था कि वे देवदास की तरह रोने लगी थी. आपको बता दें कि राजेश खन्ना का 69 की उम्र में 2012 में निधन हो गया था.

Featured Video Of The Day
Delhi Yamuna Water Level: उफान पर यमुना, खतरे का निशान पार, बाढ़ को लेकर Alert पर सरकार |Delhi Flood
Topics mentioned in this article