इस हीरोइन को देखते ही घबरा जाया करते थे राजेश खन्ना, सामने नहीं निकलती थी आवाज, फोन पर बताई थी वजह

वह इस अभिनेत्री से इतना डरते थे कि उन्हें देख कर मुंह फेर लिया करते थे और खुद ही इसका खुलासा किया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना को अपनी इस को-स्टार से लगता था डर
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार कहा जाता है. उनकी फीमेल फैन फॉलोइंग तो ऐसी थी जो उनके बाद शायद ही किसी स्टार को मिली हो. कहा जाता है कि लड़कियां उनकी इस कदर दीवानी थीं कि वह उनके गुजरने के बाद जमीन पर पड़ी धूल से मांग भर लिया करती थीं. लेकिन एक एक्ट्रेस थीं, जिससे राजेश खन्ना घबराया  (Rajesh Khanna Scared) करते थे. वह इस अभिनेत्री से इतना डरते थे कि उन्हें देख कर मुंह फेर लिया करते थे और खुद ही इसका खुलासा किया था.

आशा पारेख थे डरते थे राजेश खन्ना

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा आशा पारेख की. आशा और राजेश खन्ना ने कई फिल्मों में साथ काम किया था, लेकिन इसके पहले आलम ये था कि जिस राजेश खन्ना ने हिंदी फिल्मों में रोमांस की नई परिभाषा गढ़ी थी वो आशा को देख कर घबरा जाया करते थे. ये बात खुद उन्होंने आशा को बताया भी था.

देख कर फेर लिया था मुंह

एक इंटरव्यू के दौरान आशा पारेख ने इस बात को खुलासा किया. आशा पारेख ने कहा कि एक बार जब वह राजेश खन्ना के सामने गईं तो उन्होंने उन्हें देख मुंह घुमा लिया. ये बात आशा को बहुत बुरी लगी और वह वहां से चली गईं. बात में राजेश खन्ना ने उन्हें फोन कर कहा कि वो आशा के सामने आते ही घबरा जाते हैं. इसके बाद अभिनेत्री ने उन्हें काफी समझाया. बाद में दोनों ने अब आन मिलो सजना और कटी पतंग जैसी फिल्मों में साथ में काम किया और फिल्में काफी हिट भी रहीं. ऑनस्क्रीन इनकी जोड़ी को पसंद भी किया जाता था. 

Featured Video Of The Day
Bihar के Patna में STET Candidates का महाआंदोलन, Nitish सरकार को TRE-4 से पहले अल्टीमेटम | BREAKING
Topics mentioned in this article