3 साल में 17 लगातार हिट, सुपरस्टार का कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड, जीतेंद्र को पहली फिल्म के लिए दिया ट्यूशन, फिल्में फ्लॉप तो...

आज हम बॉलीवुड के जिन सुपरस्टार के बारे में आपको बताने वाले हैं उन्होंने 3 सालों में दो-तीन नहीं बल्कि 17 हिट फिल्में दी और आज भी इन्हें बॉलीवुड का सबसे पहला सुपरस्टार कहा जाता हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajesh Khanna unbreakable record : 3 साल में 17 लगातार हिट देने वाले सुपरस्टार, कोई नहीं तोड़ पाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली:

आजकल बॉलीवुड में एक्टर-एक्ट्रेस एक हिट फिल्म के लिए तरसते हैं, लेकिन एक दौर में बॉलीवुड में ऐसा सुपरस्टार था जिसकी सुपरहिट फिल्मों की गाड़ी में ब्रेक ही नहीं लगा और एक दो नहीं बल्कि 3 साल में उन्होंने 17 हिट फिल्में दी. आज तक इस एक्टर का रिकॉर्ड कोई तोड़ नहीं पाया हैं. इतना ही नहीं इन्होंने जितेंद्र को भी पहली फिल्म के लिए ऑडिशन देने के लिए ट्यूशन दी थी. तो चलिए हम आपको बताते हैं इस सितारे के बारे में जिन्होंने बैक टू बैक कई फिल्म की, लेकिन जब फिल्म फ्लॉप होने लगी तो इन्होंने राजनीति का रुख किया.

1970-73 तक बैक टू बैक हिट फिल्म देने वाले स्टार

बॉलीवुड के जिस सुपरस्टार की हम बात कर रहे हैं, वो राजेश खन्ना हैं, जिन्होंने 1966 में आखिरी खत से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उनके करियर का पीक दौर 1970 से 73 के बीच में रहा, जब उन्होंने बैक टू बैक 17 हिट फिल्में दी. उन्होंने 1970 और 71 में बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा जारी रखा और द ट्रेन, सच्चा झूठा, सफर, आन मिलो सजना, कटी पतंग, मेहबूब की मेहंदी, आनंद, अंदाज, मर्यादा, हाथी मेरे साथी, छोटी बहू और खामोशी फिल्में की. इसके बाद 1972 में उनकी 10 फिल्में हिट हुई, जिसमें शहजादा, मेरे जीवन साथी, बावर्ची, अपना देश, अमर प्रेम, जोरू का गुलाम, बंगारू बाबू, अनुराग शामिल थीं. इस तरह उन्होंने 17 हिट फिल्में देकर रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक नहीं टूट पाया है.

फिल्में हुई फ्लॉप तो किया राजनीति का रुख

राजेश खन्ना को लगातार 17 हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड का पहला सुपरस्टार का दर्जा मिला, लेकिन एक समय ऐसा आया जब उनकी फिल्में फ्लॉप होने लगी. इसके बाद उन्होंने 1990 में राजनीति में कदम रखा और 1991 में उन्होंने दिल्ली लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा और शत्रुघ्न सिन्हा को हराया. वह 1991 से 1996 तक दिल्ली के सांसद रहें. हालांकि, 18 जुलाई 2012 को उनका निधन हो गया, लेकिन आज भी उन्हें बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार के रूप में जाना जाता हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saiyaara Film पर MNS ने किया विवाद तो समर्थन में आए Nitesh Rane, Marathi Actress ने भी किया सपोर्ट
Topics mentioned in this article