शाहरुख-अमिताभ नहीं इस सुपरस्टार का घर था मुंबई का टूरिस्ट प्लेस, घर पर होते तो अपने फैंस से मिलते थे जरुर

बॉलीवुड के काका यानी कि राजेश खन्ना आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन एक दौर में उनका स्टारडम देखकर हर कोई हैरान रह जाता था, आइए आज हम आपको बताते हैं उनके स्टारडम के बारे में वह भी उनकी जुबानी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajesh Khanna throwback video : मुंबई के टूरिस्ट प्लेस में नजर आता था राजेश खन्ना का घर
नई दिल्ली:

बॉलीवुड में पहले सुपरस्टार का टाइटल जिसे मिला है वह कोई और नहीं बल्कि काका उर्फ राजेश खन्ना थे, भले ही आज वो उस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी एक्टिंग के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता हैं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग छाप छोड़ी और एक समय तो ऐसा था, जब उनके लिए लड़कियां मर मिटने को तैयार थीं. खून से खत लिखने से लेकर उनके घर के बाहर भीड़ लगाकर खड़ी रहती थीं. उनकी स्टारडम देखकर बॉलीवुड के कई और एक्टर भी रश्क खाते थे. आइए आज हम आपको दिखाते हैं बॉलीवुड के काका उर्फ राजेश खन्ना की स्टारडम के बारे में.

मुंबई के टूरिस्ट स्पॉट में था राजेश खन्ना का घर

इंस्टाग्राम पर masoomshishu नाम से बने पेज पर दिग्गज एक्टर रहे राजेश खन्ना का एक थ्रोबैक वीडियो पोस्ट किया गया हैं. इस वीडियो में राजेश खन्ना बता रहे हैं कि उस दौर में मुंबई के टूरिस्ट मैप पर राजेश खन्ना का घर भी था. जो भी मुंबई आता वह यहां से होकर जरूर जाता. राजेश खन्ना ने वीडियो में यह भी बताया कि अगर वह घर पर होते तो अपने फैंस से मिलते भी थे, क्योंकि उन्हीं की वजह से वह थे. बिना फैंस के वह कुछ भी नहीं, सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं. यूजर्स भी कमेंट कर रहे हैं, मेगा स्टार थे राजेश खन्ना सर, इसी तरह से कई यूजर्स पर हार्ट इमोजी भी बनाई.

ऐसा रहा राजेश खन्ना का फिल्मी करियर

29 दिसंबर 1942 को अमृतसर में जन्मे राजेश खन्ना ने दो दशक तक फिल्म इंडस्ट्री पर अकेले राज किया, उन्हें फिल्मी दुनिया का पहला सुपरस्टार कहा जाता हैं. राजेश खन्ना ने 10 साल की उम्र में ही थिएटर ज्वाइन कर लिया था और इसके बाद 1966 में फिल्म आखिरी खत से बॉलीवुड डेब्यू किया. अपने करियर के शुरुआती 3 साल में ही उन्होंने 15 हिट फिल्में दे दी और इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार बन गए. हालांकि, 18 जुलाई 2012 को कैंसर के चलते उनका निधन हो गया. राजेश खन्ना ने अपने फिल्मी करियर में सैकड़ों फिल्मों में काम किया, जिसमें आन मिलो सजना, सच्चा झूठा, आराधना, महबूब की मेहंदी, आनंद, प्रेम कहानी जैसी कई फिल्में शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence Report: संभल हिंसा पर रिपोर्ट में 10 बड़े खुलासे, क्या सिर्फ एक धर्म पर हुआ टारगेट?
Topics mentioned in this article