पर्दे पर दिखेंगी रौशनी श्रीवास्तव, राजेश खन्ना के साथ हुई थी करियर की शुरुआत

राजेश खन्ना के साथ अपने करियर की शुरुआत करने वाली ये एक्ट्रेस बहुत जल्द फिल्मी पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना के साथ हुई थी इस एक्ट्रेस के करियर की शुरुआत
Social Media
नई दिल्ली:

एक्ट्रेस रौशनी श्रीवास्तव फिल्म 'मैं आऊंगी हवा बनके' से पर्दे पर वापसी करने के लिए तैयार हैं. रौशनी श्रीवास्तव का कहना है कि डायरेक्टर धीरज सिंह ने फिल्म 'मैं आऊंगी हवा बनके' में उन्हें मैरी जोस की भूमिका निभाने का मौका दिया इसके लिए वह उनकी आभारी हैं. फिल्म का हिस्सा बनने के बारे में बात करते हुए रौशनी श्रीवास्तव ने कहा, 'मुझे चुनने और इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए मैं धीरज सिंह की आभारी हूं. मैं अपनी भूमिका से खुश हूं, जिसे इस समय उजागर नहीं किया जा सकता है. मैं ये कह सकती हूं कि फैंस मुझे स्क्रीन पर देखना पसंद करेंगे. मैं इस खूबसूरत फिल्म का हिस्सा बनने को लेकर एक्साइटेड.'

उन्होंने आगे कहा, "मैंने फिल्म के लिए अपनी शूटिंग पूरी कर ली है और अब मैं डबिंग कर रही हू. मैंने अपनी बेस्ट परफॉर्मेंस देने की कोशिश की और रिजल्ट के बारे में ज्यादा तनाव नहीं लूंगी. जैसा कि डोरिस लेसिंग ने कहा, 'जो भी आपको करना है उसे अभी करें. परिस्थितियां हमेशा असंभव होती हैं.' रौशनी श्रीवास्तव ने बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत एक्टर राजेश खन्ना के साथ टीवी धारावाहिक 'रघुकुल रीत सदा चली आई' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. रौशनी श्रीवास्तव ने 'ये चंदा कानून है', 'कोई तो है...अर्धनारीश्वर', 'जिंदगी के रंग' जैसे टीवी शो में काम किया है. रौशनी श्रीवास्तव ने 'लव द मिस्ट्री' गाने के साथ सिंगिंग की शुरुआत की थी. रौशनी श्रीवास्तव ने 'लव द मिस्ट्री' और 'डोंट डोंट' जैसे म्यूजिक वीडियो में अच्छा काम किया है.

Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News