राजेश खन्ना-शर्मिला टैगौर की 50 साल पहले आई फिल्म का रिलीज से पहले बदला नाम, 50 हफ्ते तक थिएटर्स से नहीं उतरी फिल्म, बता सकते हैं नाम

एक जोड़ी थी संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की जोड़ी. इन दोनों एक्टर्स की खास बात ये थी कि दोनों ही मंझे हुए कलाकार थे. गुड लुकिंग थे और पर्दे पर कुछ करिश्मा सा बिखेर देते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बंगाली फिल्म की रीमेक मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर भी मचाया था धमाल
नई दिल्ली:

पर्दे पर कुछ जोड़ियां इतनी हसीन लगती हैं कि ये एहसास होता है कि वो एक दूसरे के लिए ही बनी है. ऐसी है एक जोड़ी थी संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की जोड़ी. इन दोनों एक्टर्स की खास बात ये थी कि दोनों ही मंझे हुए कलाकार थे. गुड लुकिंग थे और पर्दे पर कुछ करिश्मा सा बिखेर देते थे. इस जोड़ी ने एक ऐसी फिल्म में काम किया था. जो दर्शकों को इतनी पसंद आई कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गोल्डन जुबली भी बनाई. ये फिल्म बंगाली फिल्म की रीमेक मूवी थी. जिसके नाम को लेकर डायरेक्टर्स खासे कंफ्यूज रहे.

ये है फिल्म का नाम

संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की इस मूवी का नाम है चरित्रहीन. ये फिल्म रिलीज हुई थी 29 सितंबर 1974 में. फिल्म बेसिकली एक बंगाली फिल्म की रीमेक मूवी थी. इस बंगाली फिल्म का नाम था कलंकितो नायक. जिस की कहानी पर ये फिल्म बेस्ड थी. ये बंगाली फिल्म साल 1970 में रिलीज हुई थी. चरित्रहीन मूवी दर्शकों को इतनी पसंद आई थी कि इसने बॉक्स ऑफिस पर 50 हफ्ते पूरे कर लिया था. फिल्म में संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर के अलावा योगिता बाली, मदनपुरी औऱ असरानी भी थे. जो लीड रोल में थे.

नाम का कंफ्यूजन 

चरित्रहीन इंदर नाम के शख्स की कहानी है. जिसे पहले रमा से प्यार होता है. लेकिन दोनों की शादी नहीं हो पाती. इंदर की शादी किसी और से हो जाती है. हालात कुछ साल बाद फिर दोनों को एक दूसरे के आमने सामने ले आते हैं. फिर क्या होता है इसके लिए फिल्म देखी जानी चाहिए. इस फिल्म को पहले मेकर्स बदचलन नाम से रिलीज करने वाले थे. फिर उन्हें ये अहसास हुआ कि इस नाम के साथ शायद फिल्म न चले या लोग नाराज हो जाएं इसलिए फिल्म का नाम चरित्रहीन रख दिया गया. संजीव कुमार और शर्मिला टैगोर की जोडी भी दर्शकों को खासी पसंद आई थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Donald Trump Threatens Elon Musk | Israel Gaza War | Top Headlines of the day