16 साल छोटी डिंपल कपाड़िया को राजेश खन्ना दे बैठे थे दिल, बॉलीवुड के शोमैन से पंगा लेने को थे तैयार, पढ़ें खूबसूरत लव स्टोरी

Rajesh Khanna Love Story: राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया को लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है. पहली नजर का प्यार और मिलने के लिए हदें पार करना. कुछ ऐसी थी कपल के प्यार की कहानी.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
राजेश खन्ना को पहली नजर में हो गया था डिंपल कपाड़िया से प्यार
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के सबसे पहले सुपरस्टार, जिनकी आंखों की एक हरकत पर हसीनाएं मर मिटती थीं वो थे राजेश खन्ना यानी कि काका. कहते उस वक्त युवतियों की किताबें खंगाली जाती थीं तो उसमें राजेश खन्ना की तस्वीर ही मिलती थी. जिस स्टार के इतने दीवाने थे वो पहली ही नजर में डिंपल कपाड़िया को देख दिल हार बैठे थे. उनकी मोहब्बत का खुमार कुछ इस कदर उनके सिर चढ़ा कि वो बॉलीवुड के सबसे बड़े शो मैन के खिलाफ जाने से भी नहीं कतराए. अपने से आधी उम्र की डिंपल कपाड़िया से शादी के लिए राजेश खन्ना ने बड़े बड़े रिस्क ले लिए थे. 

पहली नजर में हुआ प्यार

राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को पहली बार एक पार्टी में देखा था. ये पार्टी डिंपल कपाड़िया के पिता चुन्नी भाई कपाड़िया ने बेटी के लॉन्च होने की खुशी में दी थी. इसी पार्टी में 32 साल के राजेश खन्ना की नजर 16 साल की डिंपल कपाड़िया पर पड़ी और उन्हें प्यार हो गया. राजेश खन्ना ने तुरंत ही डिंपल कपाड़िया के साथ फिल्म करने का मन बना लिया. लेकिन राजकपूर ने साफ इंकार कर दिया कि जब तक बॉबी रिलीज नहीं हो जाती डिंपल कपाड़िया किसी और फिल्म में काम नहीं कर सकतीं. ये बात काका को बेहद नागवार गुजरी और उन्होंने नई प्लानिंग शुरू कर दी.

आउटडोर शूट के नाम से बौखलाए काका

एक तरफ बॉबी फिल्म की शूटिंग आगे बढ़ रही थी और दूसरी तरफ दोनों की मोहब्बत परवान चढ़ रही थी. इस बीच राजकपूर ने फिल्म का आउटडोर शूट प्लान किया. ये बात राजेश खन्ना को बिलकुल पसंद नहीं आईं. क्योंकि बॉबी फिल्म के हीरो ऋषि कपूर से भी डिंपल कपाड़िया की बढ़ती नजदीकियों की खबरें लगातार आ रही थीं. इन सबसे तिलमिलाए काका ने 27 मार्च 1973 को डिंपल कपाड़िया के साथ ब्याह रचा लिया और डिंपल कपाड़िया को बाहर जाने से मना कर दिया. इस के बाद बहुत मुश्किलों के साथ राजकपूर ने बॉबी का शेड्यूल पूरा किया.

Advertisement

मैचिंग पैंट के साथ पेयर किए गए बैंड्यू में शानदार दिखीं दिशा पाटनी

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Water Crisis: Yamuna में Amonia की मात्रा बढ़ी, कई इलाक़ों में पानी की परेशानी