पर्सनालिटी और लुक में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य से कम नहीं हैं राजेश खन्ना के नाती आरव, फोटो देख कर आप भी कहेंगे- ये तो हॉलीवुड स्टार... 

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि राजेश खन्ना के नाती आरव कुमार के डेब्यू को लेकर कोई चर्चा नहीं है. आरव बड़े होकर टॉल, स्मार्ट और हैंडसम हंक दिखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लुक में अमिताभ के नाती अगस्त्य से कम नहीं हैं राजेश खन्ना के नाती आरव
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना बॉलीवुड एक्टर, निर्देशक व निर्माता थे. वह अपने समय के सुपरस्टार थे. उन्होंने कई हिन्दी फ़िल्में बनाई और राजनीति में भी एंट्री की. वे नई दिल्ली लोक सभा सीट से पांच वर्ष 1991-96 तक कांग्रेस पार्टी के सांसद रहे. बाद में उन्होंने राजनीति से सन्यास ले लिया. वहीं अमिताभ बच्चन भी अपने समय में सुपरस्टार थे. दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया. राजेश खन्ना की दो बेटियां हैं. उनकी बड़ी बेटी ने एक्टर अक्षय कुमार से शादी की तो वहीं अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता ने राज कपूर के नाती निखिल नंदा से शादी की, जो कि एक व्यवसायी हैं. अब राजेश खन्ना इस दुनिया में नहीं हैं.  उनकी बेटियों ने कुछ समय तक सिनेमा में काम किया और जल्द ही सिनेमा को अलविदा कह दिया. अब दोनों सुपरस्टार के परिवार में उनके नाती बड़े हो गए हैं और बड़े होकर बेहद हैंडसम दिखते हैं.

अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य सिनेमा में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि राजेश खन्ना के नाती आरव कुमार के डेब्यू को लेकर कोई चर्चा नहीं है. आरव बड़े होकर टॉल, स्मार्ट और हैंडसम हंक दिखते हैं. अब वह 22-23 साल के हो चुके हैं. उनकी पर्सनालिटी देख कर लोग उनकी तुलना हॉलीवुड हीरो से करते हैं. 

Advertisement

राजेश खन्ना के नाती आरव पॉपुलर स्टारकिड हैं. उनका डैशिंग लुक फैन्स को काफी पसंद आता है. उनकी फोटो आए दिन वायरल होती रहती है. आरव की हाइट और पर्सनालिटी और लुक काफी अट्रक्टिव है. फैंस उनके लुक को देख कर उन्हें हॉलीवुड हीरो कहते हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह भी अपने परिवार की तरह फिल्मों में काम करेंगे और धूम मचाएंगे. हालांकि अभी तक उनके मम्मी- पापा ने इस बारे में कुछ कहा नहीं है कि वह आगे फिल्मों में काम करेंगे या उनका कुछ और प्लान है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Voter List 2025: Magadh में सबसे कम 6.98% Voters हटे, महागठबंधन का गढ़ बरकरार, NDA पीछे