राजेश खन्ना की नातिन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू? अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ इस प्रोडक्शन हाउस के बाहर हुई स्पॉट, वीडियो वायरल

सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन हाल ही में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के साथ प्रोडक्शन हाउस के बाहर स्पॉट हुईं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajesh Khanna granddaughter: राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन अगस्तय नंदा के साथ हुईं स्पॉट
नई दिल्ली:

सुपरस्टार राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका सरन हाल ही में सुर्खियों में हैं. जहां उन्हें देख फैंस तारीफें करते हुए नहीं थक रहे हैं तो वहीं स्टारकिड का लेटेस्ट वीडियो देख नाओमिका के बॉलीवुड डेब्यू की चर्चा जोरों पर हो रही है. दरअसल, हाल ही में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा के साथ एक प्रोडक्शन हाउस से निकलते हुए नाओमिका को स्पॉट किया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स कयास लगाने लग गए हैं कि दोनों एक फिल्म में साथ नजर आएंगे और अगर ऐसा होता है तो यह नाओमिका का बॉलीवुड में डेब्यू होगा. 

वायरल वीडियो में नाओमिका को ब्लू टॉप और ब्लैक स्कर्ट में देखा जा सकता है. इसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं अगस्तय नंदा भी मैडॉक प्रोडक्शन हाउस से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि मैडॉक स्त्री 2 जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है. हालांकि दोनों ने अलग अलग एक्जिट किया, जबकि दोनों पैपराजी को पोज देने से बचते हुए नजर आए. 

Advertisement

इस वीडियो के वायरल होने के बाद फैंस नाओमिका पर फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, वह बेहद क्यूट लग रहे हैं. दूसरे यूजर ने लिखा, अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना के नाती नातिन एक साथ, क्या आनंद है दोनों को साथ देखना. तीसरे यूजर ने लिखा, वह खूबसूरत हैं. जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना ने कल्ट क्लासिक आनंद में साथ काम किया है. 

Advertisement

गौरतलब है कि नाओमिका सरन एक्ट्रेस रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन समीर सरन से शादी की है. वहीं नाओमिका को हाल ही में डिंपल कपाड़िया के साथ स्काई फोर्स के प्रीमियर में पैपराजी को पोज देते हुए देखा गया था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Covid 19: फिर लौट आया Coronavirus, कई देशों में मच गया हड़कंप, भारत में कितना असर? | NDTV India