बाइबिल की सीख से प्रेरित है राजेश खन्ना की ‘रोटी’ का यह गाना, लोकप्रियता ने तोड़ दिए थे सारे रिकॉर्ड

राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म ‘रोटी’ 1974 में रिलीज हुई थी.फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने पसंद किया और उसके साथ ही फिल्म के गानों ने तो लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बाइबिल की सीख से प्रेरित है राजेश खन्ना की ‘रोटी’ का यह गाना
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना और मुमताज की जोड़ी हिंदी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी रही है. दोनों ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया और सफलता भी हासिल की. राजेश खन्ना और मुमताज की फिल्म ‘रोटी' 1974 में रिलीज हुई थी. फिल्म में राजेश खन्ना और मुमताज के अलावा निरूपा रॉय, जगदीप, सुजीत कुमार, पिंचू कपूर, जगदीश राज, ओम प्रकाश और विजय अरोड़ा लीड रोल में थे. फिल्म सुपरहिट रही. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने पसंद किया और उसके साथ ही फिल्म के गानों ने तो लोकप्रियता के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ डाले. 

‘रोटी' फिल्म का लोकप्रिय गाना है ‘जिसने पाप न किया हो वो पापी ना हो.' इस गीत में राजेश खन्ना हैं और यह फिल्म के लोकप्रिय गानों में से है. इस गाने के लिरिक्स बाइबिल के उस अध्याय से प्रेरित हैं जहां यीशु एक औरत को सजा देने के लिए पत्थर मारने को तैयार लोगों से कहते हैं कि ‘तुम में से जो पापी नहीं है वही सबसे पहले इस औरत को पत्थर मारे.' बस फिल्म में भी ऐसा ही सीन है जहां कुछ एक औरत को पापिन कहकर पत्थर मार रहे हैं. उस समय राजेश खन्ना इस गाने को गाते हैं और उस इंसान से पत्थर मारने को कहते हैं जिसने पाप न किया हो वो पापी ना हो. इस तरह यह गाना बहुत ही सार्थक और उपदेश लिए हुए है. इस गाने को किशोर कुमार ने गाया है जबकि इसका म्यूजिक लक्ष्मीकांत प्यारेलाल ने दिया है. इस गाने के बोल आनंद बख्शी ने लिखे हैं.

Advertisement

राजेश खन्ना और मुमताज की 'रोटी' को मनमोहन देसाई ने डायरेक्ट किया था जबकि फिल्म के डायलॉग कादर खान ने लिखे. फिल्म के डायलॉग खूब लोकप्रिय हुए थे और बताया जाता है कि कादर खान को फिल्म के संवाद लिखने के लिए लगभग 1 लाख 21 हजार रुपये मिले थे.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Politics: जब Shiv Sena प्रमुख Bal Thackeray की गिरफ्तारी से सिहर उठी थी Mumbai