राजेश खन्ना के इस हमशक्ल का सेम टू सेम लुक देख याद आ जाएंगे पुराने दिन, लोग बोले- बहुत खूब

सोशल मीडिया पर राजेश खन्ना के एक लुक अलाइक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसे देखकर लोग तारीफ करते नहीं थक रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना का हमशक्ल इंस्टा पर वायरल
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर आपने अलग-अलग तरह का कंटेंट और लुक अलाइक वीडियोज देखे होंगे. लेकिन आज जो नगीना हम आपको दिखाने जा रहे हैं वो थोड़ा हटके है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि वाकई इन साहब का कंटेंट बड़ा कमाल का है. इनके फैन्स और फॉलोअर्स भी इनकी रील और वीडियो से खासे खुश हैं. कई इंस्टा यूजर्स इन्हें और वीडियो और रील बनाने के लिए कहते नजर आए. इनका नाम अनीस खान है और जैसा कि आप देख सकते हैं ये राजेश खन्ना के डुप्लिकेट हैं. अब डुप्लिकेट हैं या नहीं ये आप फैसला कीजिए लेकिन इनका स्टाइल पूरी तरह से बाबू मोशाय वाला ही है.

अनीस इंस्टाग्राम पर बेहद एक्टिव हैं और अक्सर सुपरस्टार राजेश खन्ना के लुक में वीडियो शेयर करते हैं. आप उनके इंस्टाग्राम पेज पर कई वीडियो देख सकते हैं जिनसे आपको विश्वास हो जाएगा कि हम ठीक कह रहे हैं. फिलहाल हम जो वीडियो आपको दिखाने जा रहे हैं उसमें अनीस 'छुप गए सारे नजारे' पर परफॉर्म करते दिख रहे हैं. वही राजेश खन्ना के स्टाइल वाला सूट, हेयर स्टाइल और चश्मा कोई देखे तो एक नजर में धोखा जरूर खा सकता है.

लोग कह रहे अनीस तु आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं

अनीस के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं. इन पर लोगों के बड़े मजेदार कमेंट आते हैं. एक ने लिखा, ओह आप तो सुपर से ऊपर निकले. एक ने लिखा, क्या बात है राजेश जी. एक बोला, फैंटेस्टिक काका जी. एक ने लिखा, वाह खन्ना साहब. एक बोला, आप वीडियो बनाते रहो भाई. बहुत अच्छे हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal की हिंसा पर क्यों रो पड़ीं Kolkata की Sex Workers? | Latest News | Breaking News | Top News