डिंपल कपाड़िया का हाथ पकड़ते चलते दिखीं नातिन नाओमिका, खूबसूरती देख फैंस के उड़े तोते, बोले- छोटी ट्विंकल खन्ना

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की नातिन नाओमिका को अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फ़ोर्स की स्क्रीनिंग पर देखा गया. नाओमिका को देखने के बाद फैन्स के मुंह खुले के खुले रह गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
rajesh khanna dimple kapadia granddaughter naomika राजेश खन्ना की नातिन नाओमिका की तस्वीरें हुईं वायरल
नई दिल्ली:

आज 24 जनवरी को अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया, सारा अली खान और निमरत कौर स्टारर वार एक्शन फिल्म स्काई फोर्स रिलीज हो गई है. स्काई फोर्स को थिएटर्स में दर्शकों की ओर से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. अक्षय कुमार ने 2025 में बॉक्स ऑफिस पर फिल्म स्काई फोर्स से खाता खोला है. वहीं, वीर पहाड़िया ने स्काई फोर्स से बॉलीवुड डेब्यू किया है. बीती रात स्काई फोर्स की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई. स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर अक्षय कुमार की पूरी फैमिली नजर आई थी. अक्षय अपनी वाइफ ट्विंकल खन्ना और उनकी स्टार सासू मां डिंपल कपाड़िया अपनी नातिन नाओमिका के साथ पहुंची थीं. अब नाओमिका की तस्वीरें और वीडियो ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है. नाओमिका अब बड़ी हो चुकी हैं और खूबसूरती में बड़ी-बड़ी हीरोइनों को टक्कर दे रही हैं.
 

एक्ट्रेस से कम नहीं राजेश खन्ना की नातिन

बता दें, नाओमिका हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की छोटी बेटी रिंकी खन्ना की बेटी हैं. रिंकी खन्ना ने बॉलीवुड में काम किया है. रिंकी को गोविंदा स्टारर फिल्म 'जिस देश में गंगा रहता है' में बतौर लीड एक्ट्रेस देखा था. रिंकी बहुत पहले ही फिल्म इंडस्ट्री छोड़ चुकी हैं, लेकिन रिंकी की बेटी नाओमिका के सामने आने के बाद लगता है कि अब बॉलीवुड को एक और एक्ट्रेस मिलने जा रही हैं. बता दें, हाल ही में रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ने फिल्म आजाद से अपना बॉलीवुड डेब्यू कर लिया है.
 

Advertisement
Advertisement

नानी संग स्काई फोर्स देखने पहुंचीं नाओमिका

नाओमिका को बीती रात अपनी स्टार नानी डिंपल कपाड़िया संग स्टार मौसा अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स की स्क्रीनिंग पर देखा गया है. यहां नाओमिका ब्लैक स्लीवलेस टॉप पर ब्लू डेनिम पहनकर पहुंची थीं. वहीं, वायरल तस्वीरें और वीडियो में नाओमिका अपनी नानी का हाथ पकड़कर चलती दिख रही हैं. इसके बाद से नाओमिका तेजी से चर्चा में आ गई हैं. बता दें, नाओमिका अभी 20 साल की हैं और सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. नाओमिका के इंस्टाग्राम पर 97.8 हजार फॉलोअर्स हैं.  नाओमिका अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं. अब अक्षय कुमार के फैंस को इंतजार रहेगा कि नाओमिका कब बॉलीवुड में दस्तक दे रही हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra: Shinde सरकार की MSP योजनाओं में अनियमितता, Fadnavis सरकार ने दिए जांच के आदेश