इस फिल्म ने दिया था पहला सुपरस्टार, दर्दनाक थी कहानी, फ्लॉप के बाद भी गई थी ऑस्कर, तीन भाषाओं में बनी रीमेक

राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. यही वजह है कि उन्हें सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि उनकी डेब्यू फिल्म ऑस्कर के लिए गई थी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऑस्कर के लिए गई थी राजेश खन्ना की फिल्म
नई दिल्ली:

राजेश खन्ना ने अपने करियर में एक से बढ़ कर एक हिट फिल्में दी है. यही वजह है कि उन्हें सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. हालांकि कम ही लोग जानते हैं कि उनकी डेब्यू फिल्म ऑस्कर के लिए गई थी. लेकिन यह फिल्म फ्लॉप रही.  इस फिल्म में उन्हें नोटिस तक नहीं किया गया. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम है  'आखिरी खत.'यह फिल्म 1966 में आई थी. जब राजेश खन्ना ने 'आखिरी खत' बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उन्हें नोटिस तक नहीं किया गया . यह लो बजट कि फिल्म थी. 'आखिरी खत' को चेतन आनंद ने डायरेक्ट किया था, जो देव आनंद के भाई थे. फिल्म की खास बात यह थी कि इस फिल्म में 15 महीने के बच्चे को दिखाया गया था. चेतन आनंद ने बच्चे के  नैचुरल हरकतों को शूट किया था. जो काफी पसंद किया गया. 

इस फिल्म को 1967 में ऑस्कर्स के लिए बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटिगरी में भेजा गया था. इसे कोई नॉमिनेशन तो नहीं मिला था, हालांकि इस फिल्म की उस दौर में काफी चर्चा हुई थी. और फिल्म में काम करने वाले कलाकारों का नाम हुआ था. बाद में इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और तुर्की भाषा में भी रीमेक किया गया.

'आखिरी खत'की कहानी 
'आखिरी खत' की  कहानी गोविंद नाम के एक लड़के पर आधारित थी. वह मूर्तियां बनाने का काम करता है. उसे लज्जो नाम की लड़की से प्यार हो जाता है. दोनों गांव के मंदिर में चुपके से शादी कर लेते हैं. हालांकि गोविंद शहर चला जाता है इधर लज्जो मां बनने वाली है.

Advertisement

लज्जो की सौतेली मां को यह बात पता लगती है तो वह उसे 500 रुपये में बेच देती है.  उसे तरह तरह टॉर्चर किया जाता है. इस बीच लज्जो बच्चे को जन्म देती है और उसका नाम बंटू रखती है. वह बंटू को लेकर वह मुंबई गोविंद के पास जाती है. वहां दरवाजे पर वह चिट्ठी छोड़ आती है.कई दिनों से भूखी लज्जो  बंटू को लेकर भटकती है. एक दिन वह मर जाती है और बंटू अकेला रह जाता है. अब बच्चा अकेला भटकता है और इसी पर आधारित फिल्म की कहानी है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
SC का बड़ा फैसला, Social Media पर Vulgar Content को लेकर नए नियम बनाएगा केंद्र | City Centre