शर्मिला टैगोर ने किया खुलासा, सुपरस्टार राजेश खन्ना ने खुद खोया अपना स्टारडम, सबकुछ हाथ से फिसलता रहा और वो ...

राजेश खन्ना आखिर अपनी सक्सेस को क्यों मेंटेन नहीं कर पाए. इस पर उनकी को-एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजेश खन्ना ने कैसे खुद खोया अपना स्टारडम
नई दिल्ली:

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना का निधन 69 साल की उम्र में 2012 में हुआ था. सुपरस्टार का फिल्म इंडस्ट्री में जलवा था और एक्ट्रेसेस उनके साथ काम करने के लिए तरसती थीं. वह महिला फैंस के बीच बहुत पॉपुलर थे. उनके ऑल ओवर लुक पर लड़कियां फिदा हो जाती थीं और जब भी वह अपनी कार से कहीं जाया करते थे, तो उनकी महिला फैंस कार को किस करके लाल कर दिया करती थीं, लेकिन देखते ही देखते राजेश खन्ना का सितारा कैसे जमीन पर आ गया, इस पर उनकी को-एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने खुलासा किया...

काका ने सक्सेस को नहीं समझा

शर्मिला टैगोर ने अपने सुपरस्टार को-स्टार राजेश खन्ना की बायोग्राफी डार्क स्टार: द लोलनीनेस ऑफ बीइंग राजेश खन्ना' की प्रस्तावना लिखी है. सुपरस्टार की बायोग्राफी गौतम चिंतामणि ने लिखी और प्रकाशित की है. राजेश खन्ना की बायोग्राफी में एक्ट्रेस ने बताया है कि वह क्यों अपनी सफलता को बरकरार नहीं रख सके. एक्ट्रेस ने किताब में लिखा है, काका ने अपनी दोस्ती की तरह अपने स्टारडम को भी अपने हाथ से फिसलने दिया, उन्होंने समय के अनुसार खुद को नहीं बदला, क्योंकि दर्शक बदल रहे थे और ऐसे में लोग उनका मजाक उड़ाने लगे थे. दिग्गज अभिनेत्री ने बताया कि वह अपने दोस्तों के लिए बहुत कुछ करते थे. एक्टर अपने दोस्तों के महंगे-महंगे तोहफे और फ्लैट यूं ही दान दे देते थे.

राजेश संग एक्ट्रेस की फिल्में

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि काका के साथ काम करने से उन्हें दिक्कत हुई, क्योंकि वह सेट पर सुबह 8 बजे आती थीं और वह 12 बजे आते थे. इसके बाद एक्ट्रेस को रात को 8 बजे घर पहुंचना होता था, लेकिन ओवरटाइम की वजह से वह टाइम से घर नहीं पहुंच पाती थीं. फिर भी एक्ट्रेस कहती हैं कि उन्होंने राजेश खन्ना संग फिल्में हिट होने के चलते उनके साथ ज्यादा काम किया. शर्मिला ने राजेश के साथ साल 1960 से 1970 के बीच आराधना, अमर प्रेम, दाग और आविष्कार जैसी सुपरहिट फिल्में दी थीं. काका आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन दिग्गज अभिनेत्री अब फिल्मों में मां के रोल प्ले कर रही हैं.


 

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra Controversy: आस्था की कांवड़ यात्रा में Code सेट हो गया! | CM Yogi