80s की इस एक्ट्रेस की आंखों पर फिदा हो गए थे राजेश खन्ना, स्कूल में देख कर ही कर दी थी हीरोइन बनने की भविष्यवाणी

फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी एक स्टार हो चुके हैं जो बॉलीवुड के सबसे पहले रोमांस के बादशाह रहे हैं. वो भी ऐसे दौर में जब तकरीबन सभी हीरो एक्शन इमेज, सीरियस इमेज या माचो इमेज बनाना पसंद करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इन्हें देख कर ही राजेश खन्ना ने कर दी थी हीरोइन बनने की भविष्यवाणी
नई दिल्ली:

रोमांस किंग का खिताब आज बेशक शाहरुख खान के पास है. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे भी एक स्टार हो चुके हैं जो बॉलीवुड के सबसे पहले रोमांस के बादशाह रहे हैं. वो भी ऐसे दौर में जब तकरीबन सभी हीरो  एक्शन इमेज, सीरियस इमेज या माचो इमेज बनाना पसंद करते थे. उस दौर में इस स्टार ने रोमांस किंग की इमेज गढ़ी और लोगों ने उसे खूब पसंद भी किया. जिसकी वजह से ये स्टार उस दौर में फीमेल फैन्स का फेवरेट भी बना. ये स्टार हैं राजेश खन्ना, जिनकी पारखी नजर ऐसी थी कि उन्होंने भीड़ में ही एक बच्ची में छुपा टैलेंट पहचान लिया था.

स्कूल में देखकर की तारीफ

ये एक्ट्रेस थीं पूनम ढिल्लन. पूनम ढिल्लन ने खुद ही कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में ये किस्सा सुनाया था. सुहाना दौर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने कपिल शर्मा के शो का वो क्लीप पोस्ट किया है. जिसमें पूनम ढिल्लन पुराना किस्सा सुना रही हैं कि वो अपनी फ्रेंड्स के साथ कर्म फिल्म की शूटिंग देखने गई थीं. उस वक्त उनकी उम्र महज 13 साल की थी. बहुत सी लड़कियों के बीच राजेश खन्ना की नजर पूनम ढिल्लन पर टिक गईं. उन्होंने उन्हें अपने पास बुलाया. पहले तो वो कंफ्यूज हुईं कि राजेश खन्ना किसे बुला रहे हैं. लेकिन जब बात समझ में आई तब वो उनके पास गईं. राजेश खन्ना ने उनसे कहा तुम्हारी आंखें बहुत सुंदर हैं. इसके बाद उन्हें बहुत समय तक राजेश खन्ना से मिलने का मौका नहीं मिला.

रेड रोज में साथ किया काम

इत्तेफाक से पूनम ढिल्लन ने फिल्मी दुनिया में कदम रखा और उन्हें काम करने का मौका भी मिला. उनकी पहली फिल्म त्रिशूल थी. जिसमें उनका रोल बहुत छोटा सा था. दूसरी फिल्म थी नूरी. लेकिन उसमें न्यू कमर्स की संख्या बहुत ज्यादा थी. इसके बाद उन्हें रेड रोज मूवी करने को मिली. इस मूवी में राजेश खन्ना उनके हीरो थे. पूनम ढिल्लन को देखते ही उन्होंने पहचान लिया. ये जानकर पूनम ढिल्लन हैरान जरूर हुईं लेकिन खुश भी हुईं कि राजेश खन्ना को अब तक इतनी पुरानी बात याद थी.

Pushpa 2: अरे भाई Pushpa Pushpa Song के नाम पर यह क्या कर डाला?| Allu Arjun

Featured Video Of The Day
PM Modi China Visit: Donald Trump Vs 'त्रिशक्ति'..दुनिया में अब नई नीति! | PM Modi | Putin | Jinping