राजेश खन्ना की शादी का 52 साल पुराना वीडियो, 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया के साथ काका की वेडिंग में लगा था सितारों का मेला

बॉलीवुड के सबसे बड़ी सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना ने 15 साल छोटी डिंपल कपाड़िया के साथ 7 फेरे लिए थे, उनकी शादी का मंजर ऐसा था जैसे पूरी माया नगरी मुंबई शरीक होने आ गई है, आइए आपको दिखाते हैं उनके वेडिंग का रेयर वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
देखें राजेश खन्ना-डिंपल कपाड़िया की वेडिंग का रेयर अनसीन वीडियो
नई दिल्ली:

ना उम्र की सीमा हो ना जन्मों का हो बंधन, इस गजल की लाइन बॉलीवुड के सुपरस्टार रहे राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के ऊपर एकदम सटीक बैठती हैं, जिन्होंने न उम्र की सीमा देखी ना जन्मों का बंधन देखा और एक दूसरे के हो गए. बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया ने 1973 में शादी की थीं, दोनों की दो बेटियां हैं. आज भले ही राजेश खन्ना हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी लव स्टोरी आज भी मशहूर हैं. जब 16 साल की डिंपल को देखते से ही वह दीवाने हो गए थे, आइए हम आपको दिखाते हैं उनका एक प्यारा सा वेडिंग वीडियो.

राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी का वीडियो

फेसबुक पर Bollywoodirect नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के सुपरस्टार राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की शादी का वीडियो शेयर किया गया हैं. इसमें राजेश खन्ना की बारात में हजारों लोग शरीक हुए. वहीं, शादी समारोह में भी बड़े से बड़ा दिग्गज शामिल होने के लिए पहुंचा. दोनों की शादी देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरी माया नगरी मुंबई इसमें शामिल होने के लिए आ गई है. बता दें, कि डिंपल कपाड़िया और राजेश खन्ना ने 1973 में शादी की थीं, दोनों की शादी ग्रैंड लेवल पर हुई थी. हालांकि, कुछ समय बाद राजेश खन्ना डिंपल कपाड़िया के बीच झगड़े होने लगे और वह अलग रहने लगे.

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

ऐसे हुई थी राजेश और डिंपल की पहली मुलाकात

राजेश खन्ना जब सुपरस्टार थे और डिंपल कपाड़िया एक उभरती हुई एक्ट्रेस थीं. उन्होंने बॉबी फिल्म की थी, उस दौरान दोनों की मुलाकात अहमदाबाद की नवरंगपुरा स्पोर्ट्स क्लब में हुई थीं. 16 साल की डिंपल को देखते से भी काका ने अपना दिल उन्हें दे दिया था और सीधे शादी करने का फैसला किया. डिंपल ने खुद से 15 साल बड़े राजेश खन्ना के साथ शादी की. डिंपल कपाड़िया शादी के 11 साल तक बड़े पर्दे से दूर रही, इस दौरान उनकी दो बेटी ट्विंकल और रिंकी का जन्म हुआ.

डिंपल फिल्मों में आगे काम करना चाहती थीं, लेकिन राजेश खन्ना के मना करने के कारण दोनों के बीच दूरियां बढ़ने लगी. इस दौरान राजेश खन्ना की टीना मुनीम के साथ अफेयर की चर्चा होने लगी. इस वजह से दोनों का रिश्ता टूट गया. कई सालों तक दोनों लग रहे, लेकिन तलाक नहीं दिया था. जब राजेश खन्ना की तबीयत खराब हुई तो डिंपल ने उनकी देखभाल की और आखिरी समय में उनका साथ दिया. 

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result 2025: PM Modi का Congress पर वार, कह दी ये बात | Breaking News
Topics mentioned in this article