हिंदी सिनेमा के जुबली कुमार कहे जाने वाले एक्टर राजेंद्र कुमार एक बेहतरीन एक्टर रहे हैं. उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम बनाया था. तकरीबन 7 साल तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ने के बाद उन्हें एक हिट फिल्म मिली थी, जिसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा की तमाम बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस संग काम किया था. राजेंद्र कुमार ने एक्टिंग के साथ-साथ फिल्म निर्देशन में भी हाथ आजमाया और हिट फिल्में दीं. एक दौर था, जब राजेंद्र कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हफ्ते-हफ्ते तक छाई रहती थी इसी के चलते उन्हें जुबली कुमार का नाम मिला था. वहीं, एक दौर ऐसा भी था जब वह महज 50 रुपये लेकर मायानगरी मुंबई पहुंचे थे.
घड़ी बेचकर मिले थे पैसे
राजेंद्र कुमार ने पिता से मिली घड़ी को 50 रुपये में बेचकर मुंबई का टिकट कटवा लिया था. गीतकार राजेंद्र कृष्ण की मदद से 150 रुपये महीने सैलरी पर उन्हें डायरेक्टर एचएस रवैल संग बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम मिल गया. 1950 में उन्हें ट्रेजडी किंग दिलीप कुमार की फिल्म में एक रोल मिला. इसके बाद 1950 से 1957 तक उन्होंने खूब संघर्ष किया और साल 1957 में फिल्म मदर इंडिया में उन्हें नरगिस के बेटे के रोल में देखा गया और फिल्म हिंदी सिनेमा में इतिहास बन गई. इसके बाद एक्टर ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
6 लगातार ब्लॉकबस्टर फिल्में
फिल्म मदर इंडिया में राजेंद्र कुमार का काम पसंद किया गया और फिर उन्हें फिल्में मिलने लगी. उनकी 6 फिल्मों ने बैक-टू-बैक बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दिया था. एक्टर की कई फिल्में सिनेमाघरों से हटती तक नहीं थी. बता दें, मुंबई में एक एक्टर ने एक वक्त ऐसा भी देखा था जब वह सोने के लिए किराए पर खाट लिया करते थे. वह मुंबई आने के बाद बॉम्बे गेस्ट हाउस में ठहरे थे, जहां कभी धर्मेंद्र और राजकुमार ने शरण ली थी. एक्टर की हिट फिल्मों में मदर इंडिया के अलावा मेरे महबूब, संगम, आई मिलन की बेला, आरजू, सूरज, गीत, गंवार, आप आए बहार आई और ललकार शामिल है. एक्टर को आखिरी बार साल 1993 में आई फिल्म फूल में देखा गया था.
पिता से मिली घड़ी 50 रु में बेच मुंबई पहुंचा था ये एक्टर, दिलीप-नरगिस के साथ किया डेब्यू, फिर बैक-टू-बैक दी 6 सुपरहिट फिल्में
इस एक्टर ने उस गेस्ट हाउस में किराए की खाट पर रातें गुजारी थी, जहां कभी धर्मेंद्र और राजकुमार ने संघर्ष दिनों में आराम फरमाया था.
विज्ञापन
Read Time:
2 mins
पिता से मिली घड़ी 50 रु में बेच मुंबई पहुंचा था ये एक्टर
नई दिल्ली:
Featured Video Of The Day
Marathi Language Controversy: पूछताछ के बाद हिरासत में लिए गए 7 आरोपियों को बेल बॉन्ड भरवाकर छोड़ा
Topics mentioned in this article