बॉलीवुड के असली हैंडसम, इन पर यूं ही फिदा नहीं थीं पूरे देश की लड़कियां

आज के दौर के GenZ हीरोज बॉलीवुड के इन दो हैंडसम हंक हीरो के सामने फीके ही लगेंगे, क्योंकि इनका ऑरा ही कुछ ऐसा था. इस वायरल फोटो में देखिए स्टाइलिश अंदाज.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की तस्वीर देख आप भी हो जाएंगे फिदा
नई दिल्ली:

आज के दौर के हीरो को देखकर हमें लगता है कि ये सबसे हैंडसम और स्टाइलिश हैं. लेकिन यकीन मानिए कि अगर आप 60-70 के दशक के इन दो हीरो की तस्वीर देख लेंगे तो आपका ख्याल बिलकुल बदल जाएगा कि आज के दौर के हीरो ही फिटनेस फ्रीक और स्टाइलिश होते हैं. क्योंकि इन दो हीरो को देखकर आप कहेंगे कि इनका ऑरा, इनका क्लास कुछ अलग ही हैं. ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में भी यह हीरो बेहद हैंडसम और स्टाइलिश लग रहे हैं, आइए आपको भी दिखाते हैं बॉलीवुड की इन दो हैंडसम हंक की तस्वीर.

फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की थ्रोबैक तस्वीर

इंस्टाग्राम पर oldisgoldfilms नाम से बने पेज पर बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर रहे फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की एक तस्वीर पोस्ट की गई है. इस फोटो में फिरोज खान और राजेंद्र कुमार ब्लैक कलर का सूट पहने आंखों में चश्मा लगाए स्टाइलिश पोज देते नजर आ रहे हैं और दोनों एकदम फिट लग रहे हैं. सोशल मीडिया पर फिरोज खान और राजेंद्र कुमार की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है और सैकड़ों लोग इसे लाइक कर चुके हैं और कह रहे हैं ओल्ड इस फॉरएवर गोल्ड.

Advertisement

फिरोज खान का फिल्मी करियर
फिरोज खान आज हमारे बीच नहीं हैं, साल 2009 में उनका निधन हो गया था लेकिन उन्होंने अपने पूरे करियर में 60 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. उन्होंने 1965 में आरजू, सफर, उपासना, मेला, अपराध, खोटे सिक्के, काला सोना, दयावान, यलगार जैसी कई फिल्मों में काम किया और साल 2007 में उनकी फिल्म वेलकम में उनके आईकॉनिक रोल को आज भी याद किया जाता है.

Advertisement

राजेंद्र कुमार का फिल्मी करियर
इसी तरह राजेंद्र कुमार के फिल्मी करियर की बात करें तो 1960 और 70 के दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इनमें धूल का फूल, दिल एक मंदिर, मेरे महबूब, संगम, आरजू, प्यार का सागर, तलाश जैसी कई फिल्में शामिल हैं. भारतीय सिनेमा के ये गोल्डन स्टार आज हमारे बीच नहीं हैं और 12 जुलाई 1999 को उनका निधन हो गया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack Real Video: ऐसे हुई पाकिस्तान में ट्रेन हाइजैक? BLA ने जारी किया वीडियो