एक्टर बनने की जिद्द पर पापा ने निकाला घर से, पेटिंग बेचकर किया गुजारा तो कभी सोया भूखे पेट, आज टीवी, ओटीटी और फिल्मों में मचा रहा है धूम, पहचाना?

राजीव खंडेलवाल ने अपने हालिया इंटरव्यू में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके पिता ने उन्हें घर से निकाल दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एक्टर बनने की जिद्द पर पापा ने निकाला घर से
नई दिल्ली::

बॉलीवुड में कई स्टार्स ऐसे हैं, जो घर से भागकर मुंबई एक्टर बनने आए. इनमें से कुछ ही लोगों के हाथ सफलता लगी, जबकि कईयों को वापस लौटना पड़ गया और कई फिल्मों में छोटे मोटे रोल कर अपना काम चला रहे हैं. इसमें एक नाम शामिल है आमिर फेम एक्टर राजीव खंडेलवाल का. साल 2008 से राजीव फिल्म इंडस्ट्री में हैं, लेकिन आज भी उन्हें स्टार का तमगा नहीं मिला है. एक्टर ने अपने हालिया इंटरव्यू में खुलासा किया है कि उनके पिता ने उन्हें घर से भगा दिया था. एक्टर ने बताया कि फैमिली नहीं चाहती थी कि वो एक्टर बने और फिर पिता ने उन्हें घर से भगा दिया.

‘एक्टिंग का भूत कहां से आ गया'
राजीव ने बताया, 'मेरे माता-पिता जानते थे कि मैं एक अच्छा जीवन जी सकता हूं, लेकिन वे 'लाइट्स, कैमरा और एक्शन' के प्रति मेरे जुनून को नहीं समझ पाए, मुझे मेरे घर से निकाल दिया गया, मैं आर्मी बैकग्राउंड से आता हूं, मेरे माता-पिता ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आया कि यह इंडस्ट्री क्या है, वे जानते थे कि मेरे अंदर अपनी ज़िंदगी को शालीनता से जीने की क्षमता है, लेकिन उन्हें आश्चर्य हुआ कि ‘एक्टिंग का भूत कहां से आ गया', वे जानते थे कि मैं बचपन से ही एक्टिंग के बारे में बात करता था, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इसे अपना करियर बनाना चाहूंगा'.  

पिता ने नहीं किया सपोर्ट

राजीव ने आगे बताया कि उनके माता-पिता ने उन्हें अभिनय की दुनिया में उतरने के बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने और अच्छी सैलरी वाले करियर को अपनाने के लिए मजबूर किया था. अभिनेता ने आगे बताया कि कैसे उनके पिता ने उन्हें जोर देकर कहा कि उनके पास अभिनेता बनने के अपने सपने को पूरा करने के लिए पर्याप्त पैसे नहीं हैं. एक्टर ने कहा, 'यह ऐसा था कि या तो आप यहां रहें और पारंपरिक चीजें करें जो आपकी उम्र के छात्र कर रहे हैं, नहीं तो, यदि आप रोमांटिक हीरो बनना चाहते हैं और अभिनय करना चाहते हैं, तो मेरे पास आपको पेश करने के लिए पैसे नहीं हैं'.  राजीव की खास फिल्मों में आमिर के अलावा टेबल नंबर 21, सलाम वेंकी, अतीत और ब्लडी डैडी शामिल हैं.

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Radhika Yadav Murder | Shubhanshu Shukla | Air India Plane Crash | IND vs ENG