खेसारीलाल यादव की फिल्म राजाराम का टाइटल ट्रैक जय श्रीराम रिलीज, छठ पूजा पर रिलीज होगी फिल्म

Rajaram Title Track Jai Shri Ram On Youtube: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की भोजपुरी फिल्म राजा राम का टाइटल ट्रैक जय श्री राम यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajaram Title Track: खेसारी लाल यादव की राजाराम का नया गाना हुआ रिलीज
नई दिल्ली:

Rajaram Title track Jai Shri Ram On Youtube: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव की भोजपुरी फिल्म राजा राम का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. राजाराम फिल्म का टाइटल ट्रैक सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. फिल्म के निर्माता पराग पाटिल और आर.आर. प्रिंस ने जानकारी दी कि राजाराम 7 नवंबर को छठ पूजा के खास मौके पर रिलीज की जाएगी चुम्मा चुम्मा और चॉकलेटी साडिया के बाद, ये भोजपुरी फिल्म राजाराम का तीसरा गाना है.

भोजपुरी फिल्म राजाराम का टाइटल ट्रैक भगवान श्री राम की स्तुति पर आधारित है, जिसमें खेसारीलाल यादव अपने विशेष अंदाज में नजर आ रहे हैं. आयुष आनंद ने इस गाने को गाया है जबकि कृष्णा बेदर्दी ने इसके लिरिक्स और म्यूजिक तैयार किया है. इस भोजपुरी सॉन्ग में खेसारीलाल यादव के साथ आयुष आनंद और सपना चौहान हैं.

Advertisement

फिल्म के इस टाइटल ट्रैक में खेसारीलाल यादव एक बार फिर अपने दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं, जो फिल्म को खास बनाता है. गाने में खेसारी के साथ-साथ विनोद मिश्रा, दीपक सिंह, केके गोस्वामी और शंभू राणा जैसे कलाकार भी हैं, जिनकी उपस्थिति से फिल्म और भी खास बन गई है. 

Advertisement

फिल्म के निर्माता पराग पाटिल ने बताया कि राजाराम का हर गाना और ट्रेलर दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय हुआ है, और फिल्म को लेकर लोगों की उत्सुकता भी बढ़ी है. फिल्म को रिलीज करने की तैयारी की जा रही है, ताकि दर्शक इसे छठ पूजा के मौके पर परिवार के साथ देख सके और इसका आनंद उठा सकें. राजाराम के टाइटल ट्रैक के रिलीज होते ही फिल्म की चर्चा और भी जोर पकड़ रही है, और यह देखना दिलचस्प होगा कि 7 नवंबर को फिल्म सिनेमाघरों में क्या धमाल मचाती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Noida Accident: Lamborghini Car से 2 मजदूरों को टक्कर मारने वाले दीपक को मिली Bail