राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म, हनीमून इन शिलॉन्ग नाम की हो रही चर्चा

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनेगी फिल्म
नई दिल्ली:

मेघालय में हनीमून के दौरान जान से मार डाले गए इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के परिवार ने मंगलवार (29 जुलाई) को घोषणा की कि इस बहुचर्चित वारदात पर फिल्म बनाने के लिए उसने अपनी सहमति दे दी है. रघुवंशी के बडे़ भाई सचिन ने संवाददाताओं को बताया, "हमारे परिवार ने मेरे भाई के हत्याकांड पर फिल्म बनाने के लिए अपनी सहमति दे दी है. अगर हम मेरे भाई की हत्या की कहानी को बड़े परदे पर नहीं लाएंगे तो लोगों को पता नहीं चल सकेगा कि इस मामले में कौन सही था और कौन गलत?"

रघुवंशी के एक अन्य बड़े भाई विपिन ने कहा कि उनके भाई के हत्याकांड पर फिल्म बनाए जाने के लिए सहमति देने के पीछे उनके परिवार का मकसद यह भी है कि जनता के सामने मेघालय की 'सही छवि' पेश की जा सके. राजा रघुवंशी हत्याकांड पर बनने वाली फिल्म का नाम "हनीमून इन शिलॉन्ग" बताया जा रहा है. फिलहाल इस पर कोई कनफर्मेशन नहीं है.

इस प्रस्तावित फिल्म के निर्देशक एसपी निम्बावत ने कहा, "राजा रघुवंशी को अपनी शादी के बाद बहुत बड़ा विश्वासघात झेलना पड़ा था. हम अपनी फिल्म के जरिये जनता को संदेश देना चाहते हैं कि विश्वासघात की ऐसी घटनाओं पर रोक लगनी चाहिए."

उन्होंने फिल्म के अभिनेताओं के नामों का खुलासा किए बगैर कहा, "हमारी फिल्म की पटकथा तैयार है. इसकी 80 प्रतिशत शूटिंग इंदौर और 20 प्रतिशत शूटिंग मेघालय के अलग-अलग इलाकों में होगी."

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी मेघालय में हनीमून के दौरान 23 मई को लापता हो गए थे. उनका क्षत-विक्षत शव पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा क्षेत्र (जिसे चेरापूंजी भी कहा जाता है) में एक झरने के पास गहरी खाई में दो जून को मिला था. राजा रघुवंशी हत्याकांड में उनकी पत्नी सोनम और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया था.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Samosa पर Ravi Kishan ने Parliament में ऐसा क्या कहा जो हो गया Viral, देखें VIDEO | Monsoon Session