गोविंदा की फिल्म राजा बाबू का ये कंट्रोवर्शियल सॉन्ग इस गाने का था रीमेक, म्यूजिक सुनकर कहेंगे भाई फुल कॉपी पेस्ट

आज हम आपको गोविंदा की फिल्म राजा बाबू के एक कंट्रोवर्शियल गाने से जुड़ा एक मजेदार ट्रीविया बताने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गोविंदा और करिश्मा कपूर
नई दिल्ली:

गोविंदा की फिल्में और गाने ऐसे हैं जो आज भी एंटरटेनमेंट का दूसरा नाम माने जाते हैं. उनकी फिल्मों को रीमेक भी बने जैसे कुली नंबर-1 लेकिन गोविंदा की बात ही कुछ और है. ऐसी ही उनकी एक एंटरटेनिंग फिल्म थी राजा बाबू. ये फिल्म आज भी देख लो तो उतनी ही हंसी आती है और ये फिल्म उतनी ही मजेदार लगती है. इस फिल्म का एक एक गाना और एक एक सीन कमाल का था. आज हम आपको इस फिल्म के पॉपुलर गाने 'सरकाइलो खटिया' के बारे में बताने वाले हैं. ये फुल देसी गाना आपने भी खूब इंजॉय किया होगा. क्या आप जानते हो कि ये गाना एक पुराने गाने का रीमेक था.  

'सरकाइलो खटिया' रवि बी और कर्मा द बैंड का एक गाना था. इस गाने को गौर से सुनेंगे तो आप म्यूजिक से ही समझ जाएंगे कि इससे इंस्पायर होकर हिंदी फिल्म का कौनसा गाना बना है. अब अगर राजा बाबू के इस ट्रैक के बारे में बात करें तो इसमें गोविंदा और करिश्मा कपूर ने परफॉर्म किया था. जब ये गाना रिलीज हुआ तो अपने लिरिक्स की वजह से काफी विवादों में रहा हालांकि मामला शांत हुआ और फिल्म गाने के साथ ही रिलीज हुई. 

इस गाने को कुमार सानू और पूर्णिमा ने गाया था. गाने के बोल समीर ने लिखे थे. इसका म्यूजिक आनंद-मिलिंद ने कंपोज किया था. गाना फुल देसी फीलिंग के साथ आया था और गोविंदा और करिश्मा कपूर ने इसे हिट बनाने के लिए अपनी परफॉर्मेंस से खूब धमाकेदार तड़का लगाया था. गोविंदा के फैन्स आज भी ये गाना खूब इंजॉय करते हैं.

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Illegal Immigrants in India: घुसपैठियों पर योगी 'हंटर', शहर शहर उतरी फ़ोर्स