VIDEO: महाअष्टमी पर बेटी शमीशा के पैर धोकर पूजा करते नजर आए राज कुंद्रा, शिल्पा बोलीं- घर में महागौरी है

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा के घर पर महा अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
बेटी के पैर धोकर पूजा करते नजर आए राज कुंद्रा
नई दिल्ली:

देशभर में दुर्गा अष्टमी की धूम है. आम हो या खास सभी माता रानी के पूजन के रंग में रंगे हुए हैं. इसी कड़ी में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के घर भी पूरे विधि विधान से कन्या पूजन किया गया. दरअसल शिल्पा शेट्टी ने महा अष्टमी में कन्या पूजन का एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो देखते ही देखते वायरल हो गया. इस वीडियो में राज कुंद्रा बेटी शमीशा के पैर धोकर उनका पूजन करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में शमीशा बेहद प्यारी लग रही हैं. खास तौर पर उनका हरा गुलाबी रंग का चश्मा तो सबसे ज्यादा क्यूट लग रहा है.

शिल्पा शेट्टी ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर एक प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि शिल्पा के घर पर महा अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जा रहा है. वीडियो में राज कुंद्रा बेटी शमीशा का पूजन करते देखे जा सकते हैं. आप देख सकते हैं कि वीडियो की शुरुआत शमीशा के पैर धोने से हो रही है. इसके बाद राज कुंद्रा उनके पैरों पर छोटे फूल और लाल तिलक लगाते हुए नजर आ रहे हैं. फिर उनकी आरती करते और फिर उनका आशीर्वाद लेते हुए भी राज कुंद्रा को देखा जा सकता है. वीडियो के आखिरी में राज कुंद्रा, शिल्पा शेट्टी और शमीशा जय माता दी बोलते हुए भी सुनाई दे रहे हैं.

Advertisement

 

इस वीडियो में जहां राज ने नीले रंग की जींस के साथ एक भूरे रंग की टी-शर्ट पहनी हुई है, वहीं समीशा ग्रीन कलर की फ्रॉक में बहुत ही क्यूट सा हरे गुलाबी रंग का चश्मा लगाए हुए नजर आ रही हैं. इस स्वीट से वीडियो को पोस्ट करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा, 'मेरे इन-हाउस महागौरी के साथ कांचिका पूजा' (धूप का चश्मा न चूकें, आप सभी को महा अष्टमी की शुभकामनाएं). इस वीडियो को देखते ही फैंस ने कमेंट सेक्शन पर प्यार की बौछार कर दी है. वीडियो के कमेंट बॉक्स पर फराह खान ने लिखा, 'शमीशा इसे इंजॉय कर रही है;. वही रोहित राय ने लिखा, 'वाह यह तो बहुत प्यारा है'.

Advertisement

ये भी देखें: आलिया भट्ट एयरपोर्ट पर व्हाइट कलर की आकर्षक ड्रेस में आईं नज़र

Featured Video Of The Day
Budget 2025: NDTV पर 5 मंत्री एक साथ EXCLUSIVE | Nirmala Sitharaman | Income Tax Slab